UP News: हमीरपुर में आज एक बार फिर सीएम योगी का बुलडोजर दौड़ा है. जिसकी ज़द में ना सिर्फ छोटे दुकानदार आए हैं बल्कि तमाम वह नेता भी आए हैं जिन्होंने सड़कों के किनारे अवैध तरीके से अतिक्रमण किया हुआ था. तो वहीं अवैध अतिक्रमण की ज़द में आए छोटे दुकानदारों की हिमायत में व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी भी पहुंचे हुए थे. जो छोटे दुकानदारों की हिमायत में आवाज़ उठाते दिखाई दिए.



बीजेपी महिला मोर्चा के दुकान पर की गई कार्रवाई
हमीरपुर ज़िले के अलग अलग इलाकों में बीते 15 दिनों से बुलडोज़र चल रहा था. जो 4-6 दिन बंद रहा लेकिन शनिवार को अचानक इसने फिर से रफ़्तार पकड़ी है और एक साथ दो-दो बुलडोज़र लेकर अधिकारी सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री एरिया पहुंचे हुए थे. जहां सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण किए ढाबा संचालक सहित तमाम चाय पान की दुकानों को बुलडोज़र ने ज़मींदोज़ कर दिया है. शनिवार को इस कार्रवाई के दौरान एक सत्ताधारी महिला मोर्चा की नेता की दूकान भी आई. जिसके बाद वह अपने आपको भाजपाई बताती नज़र आने लगी. बीजेपी नेता राखी शिवहरे बोलीं मैंने हमेशा संगठन के लिए काम किया है. बीते दिन मैं जिलाधिकारी से भी मिली थी इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ और आज सब ढहा दिया गया.


Kanpur Violence को लेकर AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा?

कार्रवाई में मौजुद थे आला अधिकारी
आज जब पुलिस और प्रशासन की टीम अवैध अतिक्रमण पर बुलडोज़र चलाने पहुंची उस दौरान यूपीएसआईडीसी के अधिकारी में टीम में मौजूद थे. सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने कहा की फैक्ट्री एरिया में बीते काफी समय से तमाम लोग झुग्गी झोपड़ी सहित दुकाने बनाए हुए थे. जिनको नोटिस देने के साथ ही मुनादी भी कराई गई थी. इसके बाद भी जब दुकाने नहीं हटीं तो आज यानी शनिवार को बुलडोज़र चलाना पड़ा है. जिसमें कुछ फैक्ट्रियां भी अवैध अतिक्रमण किए हुई थी जिनको ढहा दिया गया है.


Kanpur News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- 'व्यापारिक संगठनों का उद्देश्य समाज के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनना होना चाहिए'