UP News: हमीरपुर पुलिस ने आज दो असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों फैक्ट्रियों से ढेरों अधबने असलहे बरामद हुए हैं. पकड़े गए अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास है. इसमें से कई पहले भी असलहों के कारोबार में जेल जा चुके हैं. बिवांर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए सायर गाँव के पास दबिश दी. जिसमें पुलिस को असलहा फैक्ट्री चलती मिली. जिसके बाद पुलिस ने यहाँ से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 10 तमंचे कारतूस और कुछ अधबने तमंचों सहित असलहा बनाने का सामान बरामद हुआ है.



दुसरे फैक्ट्री में मिले हैं 13 असलहे
दुसरा मामला जरिया थाना पुलिस के कछवा कला गांव का है जहां गांव के बाहर एक मंदिर के बगल में असलहा फैक्ट्री चलती मिली. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब दबिश दी तो यहां दो अभियुक्त पकडे गए हैं. दोनों अभियुक्त असलहा बनाने के काम में लगे थे. जिनके पास से 13 असलहे सहित कुछ कारतूस और असलहा बनाने का सामान मिला है. हमीरपुर एसपी कमलेश दीक्षित के अनुसार यह दोनों फैक्ट्रियों को चलाने वाले शातिर किस्म के अपराधी हैं. जिसमें से कुछ पहले भी अवैध असलहों के कारोबार में जेल जा चुके हैं.


Mirzapur News: पानी के किल्लत से 150 गांवों में मचा हाहाकार, प्रतिदिन प्रति व्यक्ति मिल रहा पांच लीटर पानी

6 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
हमीरपुर जनपद के दो थाने बिवांर और जारिया में 24 घंटे के अंदर ये दो शस्त्र फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं. जिसमें कुल 6 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं और इनके कब्जे से 27 बने अधबने अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं. इसके साथ ही भारी मात्रा में शस्त्र बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. इसमें से कुछ के पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रह चुका हैं, जिसके चलते ये जेल में भी जा चुके हैं. लगातार ये सूचना मिल रही थी कि इनके द्वारा अभी भी अवैध रूप से शस्त्र बनाकर सप्लाई किया जा रहा है, जनपद की पुलिस के इस गुड वर्क जिसमें परसों भी एक शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा गया था अपर मुख्य सचिव गृह महोदय द्वारा 50-50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है, साथ ही आईजी रेंज महोदय द्वारा और एडीजी जोन महोदय द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गई है. 


यह भी पढ़ें-


Azamgarh News: बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन, विवादित टिप्पणी का मामला