UP News: यूपी के हमीरपुर जिले में पेट्रोल पंप और शराब के ठेके में सेल्समैन से हुई लूट के मामले में आरोपी 50 हजार के इनामी दिनेश राजपूत को पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. एएसपी पर बदमाश ने जानलेवा फायरिंग की थी मगर बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उनकी जान बच गई. पुलिस की गोली बदमाश के दोनों पैर में लगी है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मौके से भागे दिनेश के दो साथियों की तलाश कर रही है.
सेल्समैन को लूटकर हुआ था फरार
हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में दिनेश राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर कस्बा राठ के उमरिया गांव स्थित पेट्रोल पंप और टिकरिया गांव के शराब के सेल्समैन से लूट की थी और तब से वह फरार चल रहा था. एसपी कमलेश कुमार दीक्षित ने दिनेश की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. बीती रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी दिनेश साथियों नरेंद्र पाल और रोहित पाल के साथ सरसई रोड पर बड़ा गांव जाने वाली सड़क पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है.
दो साथी भाग गए
पुलिस टीम के बदमाशों की घेराबंदी कर ली और पुलिस को देखते ही शातिरों ने फायरिंग कर दी. एएसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई तब पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिनेश के दोनों पैरों में गोली लगी है. उसके दोनों साथी मौके से भागने में सफल रहे. घायल दिनेश को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
लूट की फिराक में था
एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि लूट की घटनाओं और गैंगस्टर, एससी/एसटी सहित कई गंभीर धाराओं में वांछित और 50 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त दिनेश राजपूत अपने 2 अन्य साथियों नरेन्द्र और रोहित के साथ किसी लूट की घटना की फिराक में था. सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, क्षेत्राधिकारी राठ और प्रभारी निरीक्षक राठ पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त का बड़ा गांव के पास घेराव किया गया.
एएसपी के जैकेट पर लगी गोली
घेराव में अभियुक्त के द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर किया गया. गोली अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई में फायर किया गया जिसमें अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया. अभियुक्त के दोनों साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. घायल अभियुक्त को चिकित्सीय सहायता के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: