Hamirpur News: हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत
Hamirpur Road Accident: यूपी के हमीरपुर जिले में देर रात एक अज्ञात वाहन बाइकसवार को टक्कर मारकर फरार हो गया, इसस हादसे में तीनों बाइकसवारों की मौत हो गई है.
![Hamirpur News: हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत up news Hamirpur unknown vehicle escaped after hitting a bike, 3 died ann Hamirpur News: हमीरपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/09/c0bd574644efaf7ac6cabb79b319966f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hamirpur Road Accident: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में देर रात एक अज्ञात वाहन बाइकसवार को टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. ये तीनों कहां जा रहे थे फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है. हालांकि पुलिस ने उनकी शिनाख्त कर ली है. ये दुर्घटना यहां के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में छिरका और गहबरा गांव के बीच नेशनल हाईवे 34 पर हुई. पुलिस अब हादसे को अंजाम देकर भागने वाले वाहन की तलाश कर रही है.
हादसे में तीनों बाइक सवार की मौत
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए राहगीर शिवप्रकाश श्रीवास ने बताया की जब वो मौदहा की तरफ से आ रहा था तभी उसकी नजर बाइक सवार तीन लोगों पर पड़ी जो सड़क पर खून में लथपथ पड़े थे. इसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को और एंबुलेंस को इस हादसे के बारे में जानकारी दी. लेकिन जब तक एंबुलेंस मौके पर पहुंची तब तक एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी
इस हादसे की सूचना मिलते ही मौदहा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइक को भी कब्जे में ले लिया है. तीनों मृतकों की शिनाख्त खंडेह के रहने वाले रामबाबू, मनीष और विजय के रूप में हुई है. ये तीनों मध्यप्रदेश नंबर की बाइक MP 16 MN 7032 पर सवार थे. मौदहा थाना प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया की किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी है और फरार हो गया है, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. इस हादसे में तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई है, जिनकी शिनाख्त कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)