Hapur News: बीमा पॉलिसी में बोनस के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, 4 साइबर ठग गिरफ्तार
Hapur News: हापुड़ में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. ये बदमाश लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस देने के नाम पर साइबर ठगी करते थे.
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जनपद की पिलखुवा कोतवाली पुलिस और साइबर सेल (Cyber Cell) की संयुक्त कार्रवाई में 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों ने लोगों को इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) पर बोनस दिए जाने के नाम पर साइबर ठगी (Cyber Crime) का शिकार बनाया. पुलिस को इनके पास से 5 लाख रुपये नगद, तीन एटीएम कार्ड, 11 मोबाइल समेत घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद हुई है.
चार साइबर ठग गिरफ्तार
दरअसल थाना पिलखुवा में कुछ महीने पहले एक महिला अध्यापिका ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. तभी से पिलखुवा साइबर सेल के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. इस मामले की जांच करते हुए इस टीम को गुरुवार को एक सफलता हाथ लगी. जिसके बाद पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ये साइबर ठग सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पेज पर जाकर वहां से अध्यापकों के नाम नंबर और डेट ऑफ बर्थ ले लिया करते थे जिसके बाद ये लोग उन्हें कॉल कर पॉलिसी में छूट दिलाने के नाम पर उनसे पैसे अकाउंट में जमा करा लिया करते थे.
Rampur में 4 धमकी भरे पत्र मिलने से हड़कंप, ऊपर लिखा है ISIS, ग्रामीणों को दी गई मारने की धमकी
अध्यापकों को बनाते थे निशाना
पकड़े गए चारों अभियुक्त हापुड़ जनपद में दो ऐसे मामलों को अंजाम दे चुके हैं. जिसमें 1 महिला टीचर से 76 लाख रुपए और एक दूसरे अध्यापक से लगभग 5 लाख ठग चुके थे. इनका जाल यूपी के और भी जिलों में इसी तरह फैला हुआ था. इन्होंने इसी तरह से आगरा के एक अध्यापक को भी अपना शिकार बनाया था. पुलिस को इनके पास से 5 लाख रुपये नगद, तीन एटीएम कार्ड, 11 मोबाइल फोन सहित घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है. पूछताछ में इनके और साथियों के नाम भी सामने आए हैं. पुलिस अब उनकी तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-