Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जनपद में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 (NH-9) पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार शख्स और बाइक पर बैठी छात्रा को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रक ने छात्रा समेत दो को कुचला
ये घटना शुक्रवार सुबह की है जब ग्राम खिलवाई निवासी 13 साल की वैष्णवी अपने स्कूल के लिए निकली थी लेकिन बस मिस हो जाने की वजह से वो गांव के ही महेश त्यागी से बाइक पर लिफ्ट लेकर स्कूल जा रही थी. जैसे ही दोनों गांव के रास्ते से शाहपुर मोड़ पर से एनएच 9 पर पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों ही सड़क पर ही गिरकर ट्रक की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
ग्रामीणों ने किया हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इस खबर से दोनों परिवारों में चीख-पुकार मच गई. घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. जिसके बाद मौके पर गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम और डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जाम खुलवाया.
एएसपी हापुड़ मुकेश चंद मिश्र ने बताया कि एक ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा सहित दो की मौत हुई है. शवों का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और ड्राइवर की तलाश कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Kanpur News: कानपुर में थानेदार पर मुकदमे की धमकी देकर 5 लाख रुपये मांगने आरोप, कमिश्नर ने दिए जांच के निर्देश