Hapur News: हापुड़ (Hapur) के धौलाना ब्लॉक क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में दो दलित छात्राओं को जबरन निर्वस्त्र करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है. जबकि इस मामले में स्कूल की दोनों अध्यापिकाओं को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. ये मामला 11 जुलाई का है जब वंदना और सुनीता नाम की टीचर्स ने स्कूल के अंदर दो छात्राओं को जबरन ड्रेस (School Dress) उतरवाकर उन्हें स्कूल में निर्वस्त्र कर दिया था. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


दलित छात्राओं को निर्वस्त्र करने का मामला


दरअसल, ये मामला हापुड़ के धौलाना ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय दहीरपुर का है. जहां 11 जुलाई को रोजाना की तरह कक्षा चार की दो बहनें स्कूल आईं थी. आरोप है कि स्कूल की दो शिक्षिकाओं वंदना और सुनीता ने इन दोनों से ड्रेस उतारकर दूसरी छात्राओं को देने के लिए कहा. जब इन्होंने ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने इनकी पिटाई की और जबरन ड्रेस उतारकर दोनों को स्कूल में ही निर्वस्त्र कर दिया. इसके बाद उनकी ड्रेस स्कूल की दूसरी छात्राओं को पहनाकर उनके फोटो खींचे गए. यही नहीं इस टीचर्स ने दोनों बच्चियों का स्कूल से नाम काटने की भी धमकी दी. 


दोनों टीचर्स को निलंबित किया गया
छुट्टी के बाद जब दोनों छात्राओं ने घर जाकर बताया तो उनके परिजन अगले दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंच गए. जहां उन्होंने अपना शिकायती पत्र सौंपा. इस मामले पर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई तो प्रथम दृष्टया दोनों अध्यापिका को दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी धौलाना को सौंपी दी गई है. इसके साथ ही कपूरपुर थाना पुलिस ने दोनों अध्यापिकाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 


UP Politics: शिवपाल सिंह यादव का दावा- 'अगर अखिलेश यादव ने मेरा और नेताजी का सुझाव माना होता, तो आज सीएम होते'


संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज


इस एफआईआर में “दोनों शिक्षकों के खिलाफ धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 166 (लोक सेवक द्वारा कानून की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, इसके साथ ही उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है. 


इस मामले में एसपी हापुड़ दीपक भूकर ने बताया कि घटना को लेकर तहरीर प्राप्त होने पर कपूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


LULU Mall विवाद: CM Yogi Adityanath बोले- राजनीति का अड्डा बना दिया, लखनऊ के अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश