UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गांव धनोरा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि आज बुलंदशहर जा रहे हैं रास्ते में सभी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिलते हुए ही जाएंगे. इसके साथ ही जो किसानों की समस्याएं हैं वो भी सुनी जा रही हैं. हापुड़ के धनोरा में भी एक हाईवे से कट का मामला है. इस कट के लिए भी काफी आंदोलन चलाया गया था. यहां पर किसानों की जमीन अधिग्रहण होने की सुगबुगाहट है.

2022 में फसल का रेट दोगुना करने का किया था वादा
किसान नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जमीन कम रेट में अधिग्रहण करेगी जबकि बाजार रेट कहीं ज्यादा है. सचेत  हो जाओ, जमीन लूटने का प्रोग्राम सरकार बना रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां गन्ने के भुगतान  की समस्या है. वहीं कानपुर-प्रयागराज में हुई हिंसा पर कहा कि हम इस बीमारी से बहुत दूर है,  वहीं सरकार ने 2022 में फसल के रेट दोगुने करने की बात कही थी जो अभी भी नहीं हुए है. ना ही किसी को मिले हैं.


Etawah News: इटावा में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति का गला घोंटा, ईंट से कुचलकर कर दी हत्या

सरकार लागू करे c2+50 वाले फॉर्मूला
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार कह रही है कि हमने किसानों के फसल के रेट दोगुना कर दिया है. हां दिल्ली के कागजों में तो जरूर हो गया होगा. c2+50 वाले फार्मूले से फसलों के रेट हो जाये वो फार्मूला लागू हो जाये. एमएसपी गारंटी कानून लागू हो जाये तो किसानों को लाभ होगा. वहीं धौलाना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत होने पर दुख जताया और कहा के मजदूरों को 40 से 50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए. यह सरकार के अधिकारियों की लापरवाह है. अधिकारियों की कमजोर मॉनिटरिंग है. फैक्ट्री किसी और चीज बनाने की थी और वहां बन कुछ और रहा था.


UP: जुमे की नमाज के बाद हुई ह‍िंसा में पुलिस का कड़ा एक्शन, अबतक 227 लोग गिरफ्तार