Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) से दिल को दहला देने वाली खबर आई है जहां एक पिता को खाना परोसने में हुई देरी पर इतना गुस्सा आ गया कि उसने बेटी की हत्या कर दी. पुलिस (Hapur Police) ने हत्या के आरोपी मोहम्मद फरियाद को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना हापुड़ के बाबूगढ़ इलाके की हैं. हैरानी की बात ये है एक हफ्ते के अंदर 4 सितंबर को ही इस युवती की शादी होने वाली थी. 


खाना परोसने को लेकर हुआ था विवाद


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मोहम्मद फरियाद के 6 बच्चे हैं. मोहम्मद फरियाद का अपनी 22 साल की बड़ी बेटी रेशमा से खाना परोसने में हुई देरी को लेकर विवाद हो गया. रेशमा ने भी उन्हें पलट कर जवाब दिया. पड़ोसियों के मुताबिक दोनों के बीच काफी गहमा-गहमी हो गई थी, जिससे गुस्से में तिलमिलाया फरियाद घर में रखे शीशे को काटने वाले ब्लेड को लाया और उससे बेटी पर हमला कर दिया है. जिससे युवती को काफी गंभीर चोटे हैं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 


Twin Tower Demolition: ट्विन टावर गिरने के बाद लौटने लगे लोग, किसी के घर के शीशे टूटे तो किसी के घर में धूल ने जमाया डेरा


पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पिता मोहम्मद फरियाद को गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्रा ने कहा कि इस मामले में बाबूगढ़ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. आसपास के लोगों के मुताबिक रेशमा अपने छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी. 


ये भी पढ़ें -


Twin Towers Demolition: ट्विन टावर जमींदोज होने पर हुआ इतना शोर, 12 सेकंड में ही ताश के पत्तों जैसे बिखरा