UP News: यूपी के हापुड़ जिले में चार ब्लाकों के 52 गांवों में लंपी वायरस का संक्रमण पहुंच चुका है. वायरस के संक्रमण से अब तक 213 गोवंश बीमार हो चुके हैं. जबकि एक गोवंश की मृत्यु हो चुकी है. लंपी वायरस के संक्रमण से अब तक 213 गोवंश बीमार हो चुके हैं. जिनमें 69 गोवंश रिकवर हो चुके हैं, जबकि 144 का उपचार अभी चल रहा है. हापुड़ के पशु पालन विभाग द्वारा 37 गांवों में 5700 गोवंशों को गोट पोक्सो वैक्सीन का टीका लगा दिया गया है. पश्चिमी यूपी में राजस्थान, हरियाणा के बाद गोवंशों में आया लंपी स्किन डिजीज रोग अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 2 गांवों में शुरू हुआ यह वायरस अब हापुड़ के 52 गांवों में पहुंच गया है.
पशुओं को लगाया गया टीका
पशुपालन विभाग के जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि "अब तक 52 गांवों 213 गौवंशो को प्रभावित कर चुके हैं, जिसमें से 69 गोवंश इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं, मात्र 144 इस वक्त इफेक्टिव है. अब तक जनपद में एक पशु की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सरकारी गौ आश्रय स्थल में सारे पशु पूर्णत: स्वस्थ हैं . वहां किसी भी प्रकार की लंपी डिशेज के केश नहीं पाए गए हैं. लंपी वायरस को देखते हुए तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्राप्त 25 हजार वैक्सीन में से 5700 वैक्सीन बुधवार शाम तक पशुपालन विभाग की टीमों ने गोट पोक्स टीका लगा दिया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 57 सौ गोवंशों को टीका लगा दिया गया है.
राजस्थान में हो चुकी है लगभग 8 हजार गायों की मौत
बता दें कि राजस्थान में लंपी वायरस से हर दूसरी गाय संक्रमित है और मौतें भी हो रही हैं. राज्य में 1,58,075 पशु लंपी वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 1,28,828 का इलाज किया गया, जिनमें से 53,644 पशुओं की रिकवरी हो गई है. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 7,964 पशुओं की मौत हो चुकी है.
Raebareli News: फोन पर गाली-गलौच कर रहे शख्स के बारे में हुई गलतफहमी तो हुई मारपीट, कई लोग हुए घायल