Hapur Raid: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जनपद में लिंग परीक्षण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. ये लोग बडे़ शातिर तरीके से डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर (Diagnostic Ultrasound Center) की आड़ में इस गोरखधंधे को चला रहे थे. हापुड़ स्वास्थ्य विभाग (Health Department) वे हरियाणा हेल्थ डिपार्टमेंट ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस सेंटर पर छापा (Raid) मारा और लिंग परीक्षण की जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. 


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी 


ये पूरा मामला हापुड़ जनपद की धौलाना तहसील क्षेत्र का है जहां संस्कार डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर में पिछले काफी समय से चोरी-छुपे गैर कानूनी तरीके से लिंग परीक्षण की जांच की जाती थी. हापुड़ में चिकित्सा विभाग व हरियाणा की स्वास्थ्य टीम ने संयुक्त रूप इस सेंटर पर छापेमारी करते हुए इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. पूरे प्रकरण में हरियाणा स्वास्थ विभाग व हापुड जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग जांच करने वालों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. साथ ही मौके पर पहुंचे धौलाना उपजिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच कर मशीन सीज करने के निर्देश देते हुए लिंग जांच कराते पकड़े गए लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई का आदेश दिया.


अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया
हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर दिनेश खत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया जिस तरह से हमारे देश के प्रधानमंत्री का नारा है कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' उसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी गंभीर है इसी कड़ी में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर लिंग परीक्षण करने वाले ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर निरंतर छापेमारी चल रही है. आज यहां धौलाना में इस सेंटर पर हमने रंगे हाथों लिंग परीक्षण करने वाले कुछ लोगों को पकड़ा है जिनके अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: 'ये पीछे ऐसे लगे रहते थे जैसे बैलगाड़ी के नीचे कुत्ता', रघुराज शाक्य पर शिवपाल यादव का विवादित बयान