UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ में झोलाछाप डॉक्टर शादाब की हत्या मामले में पुलिस और स्वाट टीम ने इनामी शार्प शूटर हसीन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शूटर के कब्जे से एक पिस्तौर और 6 कारतूस भी बरामद किए हैं. शादाब पर 25 हजार का इनाम घोषित था. दरअसल बीती 8 मई को थाना गुलावठी क्षेत्र में हापुड़ निवासी झोलाछाप डॉक्टर शादाब की क्लिनिक में घुसकर हत्या कर दी गई थी.


पुलिस शादाब की हत्या मामले में गिरफ्तार के लगातार प्रयास कर रही थी. मामले में पुलिस ने 3 शूटर सहित चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था. वहीं, शुक्रवार को स्वात और गुलावठी थाने की पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई की और शार्प शूटर हसीन को धौलाना रोड़ से गिरफ्तार कर लिया. इनामी शूटर हसीन दिल्ली के कबीरनगर का रहने वाला है.


शादाब की इसलिए हुई थी हत्या
शादाब की हत्या उसके भाई रकीब के जेल जाने से जुड़ी हुई है. दरअसल, 2022 में कुराना गांव निवासी इरफान की थाना हाफिजपुर क्षेत्र के टोल के पास हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में 3 लोग रकीब, माजिद व आकिब जेल गए थे. इस मुकदमे की पैरवी राकिब का भाई शादाब कर रहा था, जिसको लेकर शादाब की इरफान के परिवार से रंजिश चल रही थी. बताया जा रहा है कि इसी रंजिश के चलते इरफान के साले काशिफ और भाई सरफराज ने शादाब की हत्या की योजना बनाई थी. इन्होंने शादाब की हत्या के लिए शूटर समीर, वासिद व हसीन को पैसे दिए गए थे. 


Kanpur Crime: कानपुर में एक पिता ही बना अपने बहू-बेटे का कातिल, पुलिस ने कुछ घंटों में ही सुलझा दी गुत्थी


उधर, एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हापुड़ के रहने वाले शादाब के परिवार ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच के दौरान शूटर की भूमिका सामने आई. अब तक मामले में तीन शूटर गिरफ्तार हो चुके थे लेकिन 25 हजार रुपये का इनामी शूटर हसीन फरार चल रहा था. हसीन पर आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें -


Gyanvapi Mosque News: जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद में उमड़ी नमाजियों की भीड़, बंद किए गए गेट