Hapur News: उत्तर प्रदेश में हापुड़ (Hapur) नगर कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर चौकी इंचार्ज महाराज सिंह पर एक युवक को चोरी के शक में पीटने का आरोप लगा है. खबर के मुताबिक आरोपी आमिर लगातार खुद को बेकसूर बताता रहा लेकिन दारोगा महाराज सिंह ने उसकी एक न सुनी और फट्टे मार-मारकर उसका शरीर नीला कर दिया.  पीड़ित की पत्नी और मां ने एसपी कार्यालय पहुंचकर टीपीनगर चौकी इंचार्ज पर पति को पीटने और शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. मामला सामने आने के बाद एसपी दीपक भूकर (SP Deepak Bhukar) ने दारोगा को हटा दिया है और मामले की जांच सीओ सिटी को दी गई है.


चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई
हापुड़ के चमरी निवासी आयशा ने बताया कि उसका पति आमिर दिल्ली रोड स्थित बिल्डिंग मैटेरियल के गोदाम में ट्रैक्टर चलाने का काम करता है. 23 जून को वो प्रीत विहार कॉलोनी में रेत उतारने गया था. जिसके बाद 25 जून को पुलिस ने आमिर को पकड़ लिया और जनरेटर चोरी का आरोप लगाकर थाने ले आए. थाने में आमिर की जमकर पिटाई की गई. आमिर की पत्नी अपने छोटे बच्चों के साथ पुलिस के आगे पति को छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन उसकी पिटाई बंद नहीं की गई. पति के चिल्लाने की आवाज बाहर तक आ रही थी. रात में करीब 11 बजे आमिर को छोड़ा गया. जिसके बाद किसी तरह आयशा उसे लेकर घर पहुंची.
Aligarh News: अधिकारी को तिलक लगाना मुस्लिम महिला टीचर को पड़ा भारी, भड़क उठे मुस्लिम शिक्षक, जांच शुरू


झूठे केस में फंसाने की दी धमकी
पीड़ित का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वो उसे झूठे केस में फंसा देंगे. जिसके बाद आयशा ने पति के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने इस बारे में कैमरे पर तो कुछ नहीं बताया लेकिन उन्होंने कहा कि "इस मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दरोगा को हटा दिया गया है." 


ये भी पढें- 


Etah News: बारात में मनपसंद गाना बजाने को लेकर वर-वधू पक्ष में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे, 12 घायल