Hardoi Flood: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में गर्रा (Garra River) नदी उफान पर हैं. जिसके चलते यहां शाहाबाद इलाके के कहारकोला गांव के 10 घर नदी के तेज बहाव में समा गए. सभी पीड़ित परिवारों को गांवों के बाहर प्राइमरी स्कूल में शरण दी गई है. क्षेत्रीय बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू (Madhvendra Pratap Singh) व डीएम मंगला प्रसाद सिंह (DM Mangla Prasad Singh) ने पीड़ित परिवारों को राहत किट उपलब्ध कराई. इस गांव के कई और घरों पर भी कटान का खतरा मंडरा रहा है.
हरदोई में बारिश के बीच बांधों से छोड़े गए पानी से नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिले में गर्रा और रामगंगा से घिरे क्षेत्रों में नदियों ने कटान शुरू कर दिया है. जिसके चलते गांववालों में दहशत देखने को मिल रही है. कटान के डर से करीब एक दर्जन गांवों के लोग रात भर जागकर समय बिता रहे हैं. शाहाबाद क्षेत्र में कहारकोला गांव में गर्रा नदी कटान कर रही है. पूरा गांव चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है. लोगों को रोजाना के घरेलू सामान के लिए भी तरसना पड़ रहा है. गांव तक पहुंचने वाला मार्ग भी बाढ़ की वजह से ध्वस्त हो गया हैे.
प्रशासन ने उपलब्ध कराई राहत किट
कहारकोला गांव से संपर्क मार्ग ध्वस्त हो जाने के बाद प्रशासन की तरफ से गांव वालों के आवागमन के लिए तीन नावों की व्यवस्था की गई है. जिन लोगों के घर कटान में समा गए हैं उन्हें प्राइमरी स्कूल में अस्थायी रूप से शरण दी गई है. इसके अलावा स्थानीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह और डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत किट उपलब्ध कराई.
डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि गर्रा नदी के कटान को रोकने की लिए आगे से सिंचाई विभाग द्वारा और प्रबंध किए जाएंगे.अभी दस घर कटान से प्रभावित हुए है इन लोगों स्कूल में अस्थायी रूप से रखा गया है. इन्हें राज्य सरकार द्वारा दी जा रही राहत सामग्री दी जा रही है.