Hardoi News: कुएं की सफाई करते वक्त ऊपर गिरा मलबा, चार घंटे रेस्क्यू चलाकर बचाई गई जान
Hardoi: यूपी के हरदोई जिले में एक किसान द्वारा कुआ साफ करते समय उसके मलबे में फस गया. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से बाहर निकाला गया. किसान की हालत सामान्य बनी हुई है.
UP News: यूपी के हरदोई के अरवल थाना इलाके में एक कुएं की सफाई के लिए कुएं में उतरा एक किसान कुआं धंसने से मलबे में फस गया. लगातार चार घंटे चले रेस्क्यू के बाद किसान को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है. कुएं के मलबे में फंसे एक युवक को निकालने के लिए चलाए जा रहे हैं. रेस्क्यू की यह तस्वीरें अरवल थाना क्षेत्र के कुलिया गांव की है. दरअसल, यहां के रहने वाले राम मित्र जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है इनके घर के सामने इनका अपना एक निजी कुआं है. कुए में गंदगी होने के बाद इसे साफ करने के लिए राम मित्र कुएं में उतरे थे. कुएं से ईंट निकालते समय अचानक कुआं धंस गया और उसके मलबे में वह फस गए.
चार घंटे तक चला रेस्क्यू
दरअसल, मामले की जानकारी मिलते ही पूरे गांव के लोग यहां पर एकत्र हो गए और उनको बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग को भी दी गई. सूचना पाकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगा कर करीब 4 घंटे तक राम मित्र को मलबे से सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया. चार घंटे रेस्क्यू करने के बाद राममित्र को सकुशल बाहर निकाल कर इलाज के लिए सीएचसी पर भेजा गया जहां उनकी हालत सामान्य है. राम मित्र के मलबे से बाहर निकलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है.
क्या कहा एएसपी ने?
एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ये ग्राम कुलिया थाना अरवल में आज सुबह राम मित्र अपने कुएं में ईंट निकालने के लिए उतरे थें. जिसके बाद कुए की मिट्टी में दब गए. गांव वालों, पुलिस और जेसीबी के सहयोग से इनको निकाला गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही. चार घंटे के रेस्क्यू के बाद उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल उन्हें सीएचसी भेजा गया है हालात सामान्य है.
UP Board का कारनामा! हिंदी की किताब में लेखक की जगह धर्मगुरु की तस्वीर