(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardoi News: हरदोई में बाढ़ को लेकर तैयारियां तेज, जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
Hardoi News: हरदोई में संभावित बाढ़ को लेकर हरदोई का जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि बाढ़ को लेकर सभी तैयारियां को चाक-चौबंद कर दिया गया है.
हरदोई में बाढ़ को लेकर तैयारियां तेज
हरदोई जिले में सम्भावित बाढ़ को लेकर डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि बाढ़ की विभीषिका से बचाव के लिए तैयारी पूरी हो गई है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पिछले माह बैठक भी कर ली गई थी. इसके साथ ही तहसील प्रशासन व अन्य विभागों से बाढ़ से बचाव व राहत कार्य के लिए कार्ययोजना बना ली गयी है. इस जिले से होकर पांच नदियां बहती हैं. जिसमें गंगा, रामगंगा, गर्रा, गंभीरी और कुंडा नदी शामिल हैं. इन नदियों में बारिश के मौसम में बाढ़ आने की संभावना रहती है. जिससे अक्सर आसपास के इलाकों में समस्या खड़ी हो जाती है. हर साल जिला प्रशासन बाढ़ से बचाव व राहत कार्य के लिए तैयारी करता है. इसी क्रम में भी पूरी तैयारी कर ली गई है.
UP Politics: यूपी निगम चुनाव में किसे टिकट देगी BJP? प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आया बड़ा बयान
संबंधित विभागों को तैयारी के निर्देश
डीएम ने कहा कि सिंचाई, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, विद्युत निगम सहित अन्य विभागों ने कार्ययोजना बना कर काम शुरू कर दिया है. सभी तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार व्यवस्थाओं में लगाये गए है. बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां हैं. सभी एसडीएम से नाविकों की सूची मांग ली गई है. उनके नंबर वेरीफाई कर लिए गए हैं. बाढ़ चौकियों की जो तैयारियां है वो भी पूरी है. आवश्यक दवाओं को लेकर प्रशासन ने व्यवस्था शुरू कर दी है. यही नहीं संभावित बाढ़ क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं की अलग से सूची बना ली गई है. 2 से 3 दिन पहले जानकारी मिल जाती है कि कहां कितना पानी छोड़ा गया है. कितनी जगह पर अधिक जलभराव होगा.
ये भी पढ़ें-