Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिलो में पंप साइड से पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर उससे फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में उसके एक भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दूसरा भतीजा गोली लगने से घायल हो गया. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी शख्स को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.
पंप से पानी लगाने पर हुआ था विवाद
ये घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में पंप साइड से पानी लगाने को लेकर मंगला चरण पांडे नाम के शख्स का विवाद हो गया था, जिसके बाद मगंला प्रसाद ने गुस्से में अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली और दूसरे पक्ष की ओर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में उसके दो भतीजों को गोली लग गई, इनमें से एक भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भतीजा घायल हो गया. इस विवाद में एक अन्य शख्स भी गोली लगने से घायल हो गया है, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जब घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया
एसपी पुलिस आर द्विवेदी ने इस घटना को लेकर और जानकारी देते हुए बताया कि हरदोई जनपद के थाना अतरौली क्षेत्र में पानी लगाने के विवाद को लेकर मंगला चरण पांडे नामक व्यक्ति ने अपने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी. इसमें उसके एक भतीजे की मृत्यु हो गई और दूसरा भतीजा एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने बताया कि घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, उनकी हालत अब स्थिर है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी बंदूक भी बरामद कर ली गई है.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में आज प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम योगी, करहल में करेंगे जनसभा, सपा का अभियान भी तेज