Hardoi News: हरदोई में राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई के गांव में शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
Hardoi Murder: यूपी के हरदोई में राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई के गांव में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Hardoi Murder: यूपी के हरदोई (Hardoi) में एक के बाद एक कई अपराध की घटनाएं सामने आने से पुलिस (Police) प्रशासन में हड़कंप मच गया है. गुरुवार देर रात राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई (Ashok Bajpai) के बूढागांव में एक शख्स की हत्या (Murder) कर दी गई. मृतक का नाम रमेश सिंह है. ये हत्या क्यों की गई, इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते हैं एसपी राजेश द्विवेदी, एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
राज्यसभा सांसद के गांव में शख्स की हत्या
दरअसल कोतवाली पिहानी क्षेत्र के बूढ़ा गांव में गुरुवार की देर रात इसी गांव के रहने वाले रमेश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई, रमेश अपने एक साथी के साथ खेतों से जानवर भगाने के लिए गया था. खबर के मुताबिक वहीं खेत में बाइक सवार दो अज्ञात लोगों ने किसान को गोली मार दी. इस खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों को इसकी खबर मिलते ही आनन फानन में वो घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
UP Politics: पीएफआई बैन पर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया, संघ को नाम लेकर कही ये बात
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
राज्यसभा सांसद के गांव में हुई इस वारदात से पुलिस महकमे के कान खड़े हो गए. एसपी राजेश द्विवेदी,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसपी ने बताया इस मामले में मृतक के साथ गए साथी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. राज्यसभा सांसद का गांव होने की वजह से पुलिस और प्रशासन इस प्रकरण को काफी गंभीरता से ले रहा है.
आपको बता दें कि जिले में हत्याओं का दौर थम नहीं रहा है. गत दिवस बघौली में एक रिटायर्ड होमगार्ड व उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी. जिसका अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है इस घटना के बाद आईजी ने भी मौके का मुआयना किया था. इस हत्याकांड का अभी खुलासा भी नहीं हो पाया था कि पिहानी में पुलिस को चुनौती देते हुए हत्यारों ने ये घटना को और अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-