Minister In Hardoi: हरदोई पहुंचे सहकारिता राज्यमंत्री जेपीएस राठौड़ (JPS Rathore) ने कानपुर (Kanpur incident) की घटना को बहुत ही दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार और बीजेपी (BJP) का हर एक पदाधिकारी पीड़ित परिवार के साथ है. इस पूरे मामले में जो भी दोषी होगा, बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसमें सरकार कहीं भी कोताही बरतने वाली नहीं है. 


कठोर कार्रवाई कर रही है सरकार 
जानकारी हो कि जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर बुधवार को पहली बार हरदोई पहुंचे. इस मौके पर मंत्री का बीजेपी कार्यकर्तााओं ने जगह-जगह स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी सही से काम करें, यही सरकार की मंशा है. अधिकारियों का कार्य व्यवहार सही हो और समस्याओं का समय से समाधान हो, यह जरूरी है. मंत्री ने कानपुर की घटना पर बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा कि कानपुर की घटना दुखद है, जो प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए, सरकार वह कर रही है. मामले में अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा रही है. आगे की जो भी कार्रवाई होनी है वह की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. वहीं राहुल गांधी के बुलडोजर को अन्याय का प्रतीक बताने पर उन्होंने कहा कि बुलडोजर अपराधी माफियाओं के घर पर चलता है, गरीबों के घर पर नहीं. 


सपा नेता के बयान का भी दिया जवाब 
मंत्री ने सपा नेता मनोज पांडे के सरकार पर अधिकारियों को बचाने वाले बयान का भी प्रतिकार किया. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीबों की सरकार है. गरीब इस सरकार की प्राथमिकता में हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो भी गरीबों को परेशान करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने वरिष्ठ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि कानपुर की घटना में बीजेपी की सरकार और पार्टी का एक-एक पदाधिकारी पीड़ित परिवार के साथ है. 


बीबीसी की छापेमारी पर बोलने से बचते दिखे
इस दौरान पत्रकारों ने सहकारिता मंत्री से जब बीबीसी पर हो रही छापेमारी को लेकर सवाल किए तो वह जवाब देने के बजाए बचने की कोशिश करते दिखे. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह केंद्र का मामला है. इसलिए इस विषय में कुछ नहीं कह सकते, जो भी नियम व न्याय संगत होगा, उसी के तहत कार्रवाई की जा रही होगी. देश में नियम के विपरीत जो भी काम करेगा उस पर सरकार कार्रवाई करेगी. 


यह भी पढ़ें: UP Politics: 'आने वाले समय में ये सिर पीटेंगे', कानपुर में मां-बेटी की मौत पर शिवपाल यादव ने ये क्यों कहा?