(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardoi Crime News: हरदोई में पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 1 लाख की नकदी समेत ये सामान हुआ बरामद
Hardoi News: हरदोई की शहर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस स्वाट व एसओजी टीम की मदद से तीन शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.इनके पास से 1 लाख 19 हजार रुपये समेत लूट का सामान भी मिला है.
Hardoi Crime News: हरदोई की शहर कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस स्वाट व एसओजी टीम की मदद से तीन शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने शहर कोतवाली इलाके में व्यापारी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए एक लाख 19 हजार की नकदी और लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने लुटेरों के पास से तीन तमंचा, कारतूस, खोखा और लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन बदमाशों ने शाहाबाद में भी लूट की बात कबूली है.
पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि 17 मार्च को विवेक गुप्ता निवासी हरिपुरवा अपनी किराने की दुकान बंद करके घर जा रहे थे, तभी धन्नू पुरवा में स्कूटी पर सवार तीन लड़कों ने मोटरसाइकिल को पैर मार कर गिरा दिया और उनका थैला लूटकर भाग गए. इस घटना की पुलिस में शिकायत की गई थी जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी स्वाट व सर्विलांस टीम को मामले की जांच में लगाया गया था. एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि लूट की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह आस पास का ही रहने वाला है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कूटी पर तीन लोग आ रहे है जिनके पास असलहे है और वो लूट की घटना कर सकते हैं. इस खबर के बाद पुलिस ने सांडी रोड पर घेराबंदी की और जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो तीनों बदमाश भागने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तभी एक मोड़ पर उनकी स्कूटी फिसल गई और तीनों गिर गए.