Hardoi Police Arrested Two Criminals: यूपी के हरदोई (Hardoi) में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25-25 हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला यहां के कछौना थाने का है. पुलिस को इनके पास से एक एक तमंचा और एक एक कारतूस भी बरामद हुआ है. ये दोनों अपराधी बघौली थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे थे और उनकी गिरफ्तारी पर एसपी ने इनाम घोषित किया था. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. 


पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी बदमाश
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान समय में ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है जिसके तहत अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष बल दिया गया है. इसी ऑपरेशन पाताल के तहत कछौना के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि डबल नहर पुल के पास दो व्यक्ति मौजूद है जो संदिग्ध है. इस सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की नाकेबंदी करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. 


Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्लिंथ का काम पूरा हुआ, जानिए कैसा होगा मंदिर का गर्भगृह का स्वरूप


गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे थे दोनों


पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना नाम शंकर निवासी दौलतयारपुर थाना माधौगंज व दूसरे ने अमजद निवासी नयागांव कोतवाली देहात बताया. इनके पास से पुलिस के एक-एक देसी तमंचा और एक-एक कारतूस बरामद हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया दोनों के खिलाफ बघौली थाने में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत था और ये दोनों ही फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस के मुताबिक शंकर पर 7 और अमजद के विरुद्ध 8 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 


ये भी पढ़ें-