Hardoi: कम्युनिटी लाइब्रेरी चलाने वाले जतिन का 'मन की बात' में जिक्र, सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार
'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रविवार को हरदोई के जतिन ललित सिंह का जिक्र किया जो कि अपने इलाके में बच्चों के लिए पुस्तकालय चलाते हैं. उनके प्रयास की सीएम योगी ने भी सराहना की है.
![Hardoi: कम्युनिटी लाइब्रेरी चलाने वाले जतिन का 'मन की बात' में जिक्र, सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार UP News hardoi resident jatin lalit singh got mention in mann ki baat radio program of pm narendra modi Hardoi: कम्युनिटी लाइब्रेरी चलाने वाले जतिन का 'मन की बात' में जिक्र, सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/e489d7477740e15251e2ea10e4cdc5481669541678655490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले के एक युवक द्वारा समाज को दिए जा रहे योगदान की चर्चा की. इस युवक ने सामुदायिक पुस्तकालय की शुरुआत की है जिसमें हजारों किताबें उपलब्ध हैं. युवक का नाम जतिन ललित सिंह (Jatin Lalit Singh) है जो कि हरदोई के बांसा गांव का रहने वाला है. जतिन का जिक्र किए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम मोदी का आभार जताया है.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लिखा, 'आज आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में शिक्षा की अलख जगा रहे हरदोई निवासी जतिन ललित सिंह की चर्चा की है. अपने सामुदायिक पुस्तकालय और संसाधन केंद्र से विद्यार्थियों को पुस्तकें और प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहे जतिन से असंख्य युवा प्रेरित होंगे. आभार प्रधानमंत्री जी!'
पीएम मोदी ने कही थी यह बात
पीएम मोदी ने रेडियो कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में योगदान दे रहे लोगों का जिक्र किया जिसमें जतिन ललित का नाम भी शामिल था. पीएम मोदी ने कहा, 'कोई अगर विद्या का दान कर रहा है तो वह समाज हित में सबसे बड़ा काम कर रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ से करीब 70-80 किलोमीटर दूर हरदोई का एक गांव बांसा है. मुझे इस गांव के जतिन ललित सिंह जी के बारे में जानकारी मिली है, जो शिक्षा की अलख जगाने में जुटे हैं.
जतिन ललित सिंह ने करीब दो वर्ष पहले यहां पर सामुदायिक पुस्तकालय और रिसोर्स सेंटर शुरू किया. उनके सेंटर में हिंदी, अंग्रेजी साहित्य, कंप्यूटर, लॉ और प्रतियोगी परीक्षा की 3000 से अधिक किताबें हैं. यहां बच्चों की रुचि का भी ख्याल रखा गया है. छोटे बच्चे नई-नई चीजें सीखने आते हैं. हर रोज गांव के तकरीबन 80 बच्चे यहां पढ़ने आते हैं.'
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)