Hardoi News: हरदोई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के जिला कार्यालय पर कुर्सी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जीतू पटेल (Jitendra Verma) और कुलदीप यादव केडी (Kuldeep Yadav KD) के बीच बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. इस दौरान सपा दफ्तर (SP Office) में खूब बवाल देखने को मिला. जितेन्द्र वर्मा ने आरोप लगाया कि उनके साथ अभद्र व्यवहार करके बाहर निकाल दिया गया वहीं दूसरे पक्ष में भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 


कुर्सी को लेकर सपा में मचा बवाल


दरअसल हुआ ये कि हरदोई की नगर पालिका स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार बैठक थी. इस बैठक में शामिल होने के लिए जब निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल पार्टी दफ्तर पहुंचे तो जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर कुलदीप यादव केडी बैठे हुए थे. जीतू पटेल ने इसका विरोध किया और कहा कि अभी वो खुद ही कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हैं. ऐसे में उनका कुर्सी पर बैठना उचित नहीं है. इसी बात को लेकर दोनों में वाद-विवाद हो गया और जमकर गाली-गलौज शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूब हंगामा भी हुआ. जिसके बाद जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल को वहां से भगा दिया गया.


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?


एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
जीतू पटेल ने बताया कि इस पूरे मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने ले जाया जाएगा और उन्हें भरोसा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष न्याय करेंगे. वहीं इस मामले में कुलदीप यादव केडी ने जीतू वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि टिकट वितरण में जमकर धांधली की गई पैसे लेकर टिकट दिलाया गया तमाम लोगों के पैसे वापस नहीं किए गए. हालांकि जीतू ने उनके आरोपों का खंडन किया है. लेकिन जिले में कमेटी गठित होने से पहले इस प्रकार के हंगामे को लेकर पूरे शहर के साथ सियासी गलियों में चर्चाएं तेजी से हो रही हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान, जानिए- क्या कहा?