Hardoi News: हरदोई के अतरौली इलाके में दिल्ली (Delhi) की रहने वाली किशोरी को बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराने का वीडियो सोशल मीडिया (Video On Social Media) पर वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई है. सीओ शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस (Police) ने यहां के नटपुरवा गांव में छापेमारी की और बंधक किशोरी को बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, हरदोई पुलिस को एक किशोरी को बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर मिला था, जिस पर कार्रवाई करते हुए सीओ शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई. इस टीम ने यहां नटपुरवा गांव में छापेपारी करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया.
एक लाख रुपये में किया सौदा
वायरल वीडियो में किशोरी के अनुसार वो अपने माता पिता व भाई के साथ दादी से मिलने गई थी. जिसके बाद माता-पिता दादी के पास रुक गए और वो अपने भाई के साथ वापस आ रही थी. तभी रास्ते में एक ढाबे पर बस छूट गई. जिसके बाद वो दूसरी बस में सवार हो गई. जहां उसने अमिता और सजनी नाम की महिला मिली. उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि वो उसे घर छोड़ देंगी. ये कहकर वो उसे नटपुरवा गांव ले आईं और एक लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया. इसके बाद से उसे लगातार प्रताड़ित करके वेश्यावृत्ति कराई जा रही है.
चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार