Hardoi News: यूपी के हरदोई (Hardoi) की देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह घर के अंदर एक महिला का शव मिला और उसके पति का शव रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर पड़ा मिला. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस (Hardoi Police) मौके पर पहुंच गई और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी के बीच पूर्व पत्नी के बच्चों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों के शव पाए गए हैं. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. 


पहली पत्नी के बच्चों को लेकर विवाद
कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम कोर्रिया के मृतक मोहित रोडवेज में संविदा पर बस चालक था. पुलिस के मुताबिक दो साल पहले मोहित की पहली पत्नी का निधन हो गया था. पहली पत्नी से एक बेटा और एक बेटी है. इसके बाद मोहित ने लोनार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माहरेपुर की अंजलि के साथ दूसरी शादी कर ली. शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद अंजलि दोनों बच्चों को अपने साथ रखना नहीं चाहती थी. इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में विवाद हुआ करता था. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात में भी दोनों के बीच खूब विवाद हुआ था और वह वहां से चला गया.


रेलवे ट्रैक पर मिला पति का शव


रविवार की सुबह जब बहुत देर तक ये दोनों दिखाई नहीं दिए तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया. लेकिन जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से अंदर देखा गया. जहां अंजलि का शव फंदे से लटका मिला जबकि मोहित गायब था. परिजनों ने जब उसकी तलाश की तो मोहित की शव भी ककवाही बाजार के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. जिसके बाद अंजलि के परिजनों को भी खबर दे दी गई. 


इन मामलों में हुई यूपी सरकार की फजीहत, अब हटाए गए Lucknow और Kanpur के पुलिस कमिश्नर


पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी


अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला और उसकी पत्नी भी घर पर मृत पाई गई, जिसके गले में साड़ी लिपटी हुई थी. दोनों की शादी साल 2021 में हुई थी. जानकारी मिली है कि अक्सर दोनों के बीच पहली पत्नी के बच्चे को लेकर विवाद होता था. फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर मिलने विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-