Hathras Crime News: झारखंड के रांची में महिला पुलिस अधिकारी और हरियाणा के मेवात स्थित नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.  यहां हाथरस जिले में थाना हाथरस जंक्शन (Hathras Junction) क्षेत्र में जलेसर रोड पर लूट की सूचना पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रहे दरोगा और एक पुलिसकर्मी पर आरोपी ने गाड़ी चढ़ा दी. वारदात में दरोगा और पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है. वहीं गाड़ी के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 


हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जलेसर रोड पर केशोपुर पुलिस चौकी है. जहां एक बाइक सवार की लूट और अभद्रता की सूचना पर चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल पुलिस फोर्स के साथ वेरीयर लगाकर आरोपियों की गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे.  


ड्राइवर के अलावा सभी आरोपी फरार
इस चेकिंग अभियान के दौरान आरोपियों की गाड़ी वहां आ गई. जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बैरियर तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी. जिससे चौकी इंचार्ज और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दुर्घटना के बाद गाड़ी भी पास के खेत में जाकर फस गई. मौका पाकर ड्राइवर के अलावा गाड़ी में मौजूद सभी लोग फरार हो गए. वहीं दोनों घायलों को साथी पुलिसकर्मी उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां दोनों का उपचार जारी है. 


Noida News: नोएडा के 400 स्कूलों तक जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम, बच्चों को दी जाएगी वैक्सीन


चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को भी आई है चोट
पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना पर एसपी विकास कुमार वैध भी जिला अस्पताल आए. उनका कहना है कि थाना जंक्शन क्षेत्र में एक बाइक सवार द्वारा शिकायत की गई कि पीछे से एक फोरवीलर आ रहा है. जिसमें सवार लोगों ने उनसे बदतमीजी की और लूट भी की इस पर पीआरबी वहां पर थी उस गाड़ी का पीछा किया गया. चौकी केसोपुर पर बैरियर लगाकर उसको रोकने का प्रयास किया गया, उस दौरान चालक ने गाड़ी बैरियर पर चढ़ा दी. जिसमे हमारे चौकी इंचार्ज और हेड कांस्टेबल को भी चोट लगी है. मौके पर गाड़ी को रोक लिया गया और ड्राइवर को भी पकड़ लिया गया. जानकारी मिली है कि ये सभी हसायन क्षेत्र के शराबी हैं. जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


UP Police ने कांवड़ यात्रा के लिए नोएडा में बनाया कंट्रोल रूम, बाइक सवार यात्रियों को बांटा हेलमेट और तिरंगा