एक्सप्लोरर
Advertisement
Hathras News: हाथरस में दो पक्षों के बीच विवाद में चले लाठी-डंडे और फायरिंग, 12 साल के बच्चे की मौत, 5 घायल
Hathras News: हाथरस में दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया, जिसमें दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले और फायरिंग हुई, इस झगड़े में एक 12 साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए.
Hathras News: हाथरस (Hathras) के टीकरी कला गांव में बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान हुई फायरिंग (Firing) में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Hathras Police) मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया. बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग
ये घटना हाथरस जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकरी कला की है. जहां देर रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे और फायरिंग भी हुई. इस विवाद में 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मोत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. इनमें से गंभीर रूप से घायलों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
12 साल के बच्चे की मौत, 5 घायल
इस घटना पर जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि टिकरी कला गांव में दो पक्षों की बीच हुए झगड़े में फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए है जबकि एक बच्चे की मौत हो गई है. मारपीट में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में थाना सिकंदराराऊ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी पक्ष के चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
टेलीविजन
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion