Hathras News: हाथरस (Hathras) के टीकरी कला गांव में बीती रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान हुई फायरिंग (Firing) में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Hathras Police) मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया. बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
  

 

दो पक्षों के बीच विवाद में फायरिंग

ये घटना हाथरस जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव टिकरी कला की है. जहां देर रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे और फायरिंग भी हुई. इस विवाद में 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मोत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. इनमें से गंभीर रूप से घायलों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. 


12 साल के बच्चे की मौत, 5 घायल

इस घटना पर जानकारी देते हुए डीएसपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि टिकरी कला गांव में दो पक्षों की बीच हुए झगड़े में फायरिंग की घटना हुई है. जिसमें कुछ लोग घायल हो गए है जबकि एक बच्चे की मौत हो गई है. मारपीट में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में थाना सिकंदराराऊ में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी पक्ष के चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.

 

ये भी पढ़ें-