Watch: यूपी रोडवेज की चलती बस में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची चीख पुकार, देखिए- वीडियो
Hathras News: यूपी रोडवेज की बस दिल्ली के आनंद विहार से एटा डिपो जा रही थी, बस में कई यात्री भी सवार थे. ये बस जैसे ही हाथरस थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में पहुंची अचानक बस से धुआं उठने लगा.
Hathras UP Roadways Bus Fire: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में एक चलती हुई रोडवेज (UP Roadways Bus) की बस में आग (Fire) लग गई, जिससे अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ये रोडवेज बस दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार बस अड्डे (Anand Vihar) से यात्रियों को लेकर एटा डिपो (Etah Depot) जा रही थी, जिस वक्त ये हादसा हुआ बस में कई यात्री भी सवार थे. बस में धुआं उठते देख यात्रियों ने किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
धूं-धूं कर जली उठी यूपी रोडवेज की बस
खबर के मुताबिक यूपी रोडवेज की बस दिल्ली के आनंद विहार से एटा डिपो जा रही थी, बस में कई यात्री भी सवार थे, ये बसे जैसे ही हाथरस थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र में पहुंची अचानक बस से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते बस को आग की लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही बस में यात्रियों की चीख पुकार मचने लगी. जिसके बाद यात्रियों ने जलती हुई बस से कूदकर अपनी जान बचाई. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बस आग की लपटों से घिरी हुई है. अगर समय रहते यात्री अपनी जान नहीं बचा पाते तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में वहां पर लोग इकट्ठा हो गए. रोडवेज बस में आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. बस के यात्रियों ने बताया है कि ये आग अचानक चलती हुई बस में लग गई थी. बहरहाल राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. सभी यात्री सुरक्षित है.