Hathras News: हाथरस में सोशल मीडिया के बुखार ने दो युवाओं की फिर जान चली गई, कुछ ही दिन पहले भी कुछ युवाओं ने फिल्मी स्टाइल में फाटक पर करने की कोशिश करते हुए 3 युवाओं ने अपनी जान गवाई थी. अभी उसे लोग भूले भी नहीं हैं कि आज दो युवक सेल्फी लेने की होड़ में ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. मृतकों की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई है. दो बेटों के एक साथ शव देख परिजनों में कोहराम मच गया.
दो युवकों की मौके पर मौत
थाना हाथरस गेट क्षेत्र में हतीसा पुल के पास रेलवे ट्रेक पर हुई दुर्घटना में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई है. डीएसपी रुचि गुप्ता ने बताया कि सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचकर शवों के पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम हेतु मोर्चरी भेजवाया गया.
रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर ले रहे थे सेल्फी
पुलिस द्वारा जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि दोनों युवक रेलवे ट्रेक पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. एक युवक के शव की शिनाख्त कृष्णा सक्सेना पुत्र मनोज सक्सेना (उम्र करीब 20 वर्ष) निवासी गली भुर्जियान, थाना कोतवाली, नगर जनपद हाथरस के रूप में हुई है. दुसरे युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. मृतक के परिजन को सूचित कर मौके पर बुला लिया गया है. पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: एक और विधायक ने छोड़ा बीजेपी का साथ, यूपी में इस पार्टी की जीत का किया दावा