Bulandshahr Accident: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr ) में बुधवार सुबह महिंद्रा पिकअप और बोलेरो (Bolero) गाड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बोलेरो सवार चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई. नहीं महिन्द्रा पिकअप में सवार 17 लोग घायल हो गए. ये सभी पिकअप में सवार होकर गंगा स्नान करके आ रहे थे. इस एक्सीडेंट (Accident) के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. सड़क हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस (Bulandshahr Police) भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने चाचा-भतीजे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

  


बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए


ये दर्दनाक घटना अनूपशहर थाना क्षेत्र के भरौली के पास की है, जहां महिंद्रा पिकअप में कई लोग गंगा स्नान करके लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप ड्राइवर ने ओवरटेक के चक्कर में बोलेरो से जोरदार टक्कर मार दी. बोलेरो कार में चाचा-भतीजा बैठे हुए थे, जो बदायूं से आ रहे थे. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप सवार 17 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.  


जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मायावती का बड़ा बयान, इन मुद्दों पर BJP सरकार को घेरा


चाचा-भतीजे की मौके पर मौत
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने बताया कि थाना अनूप शहर में एक पिकअप जिसमें कुछ लोग बैठे हुए थे, उसने ओवर टेक करने के क्रम में सामने से आ रही बोलेरो से भिड़ंत हो गई. जिसमें बोलेरो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें- 


Sawan 2022: बाबा विश्वनाथ धाम में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, सुगम दर्शन का खर्च भी बढ़ा, जानिए वजह