Kanpur Heavy Rain: कानपुर में नगर निगम (Kanpur Municipal Corporation) के दावे एक बार फिर से फेल साबित हुए हैं. पहले तो यहां बारिश नहीं हो रही थी और अब जब बारिश की शुरुआत हुई तो नगर निगम की दया से पूरा शहर जलमग्न हो गया. कानपुर (Kanpur) की ऐसी कोई सड़क नहीं जहां पर जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं हो रही है. हालांकि नगर आयुक्त और महापौर इसके उलट किसी भी एरिया में जलजमाव की बात नहीं मान रहे हैं. ये तब है जब नालों की सफाई के बाद इसकी ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग करते हुए फील्ड शासन को भेजी गई थी.
कानपुर में शहर में जलजमाव
भीषण गर्मी से पसीना-पसीना हुए कानपुर वासी ईश्वर से झमाझम बारिश की आस लगाए बैठे थे. बुधवार को कानपुर शहर में काले बदरा घिरे और जमकर बरसे. बारिश ने आम लोगों को राहत तो दी लेकिन कुछ घंटे बाद ही यह राहत की बारिश आफत की बारिश में तब्दील हो गई. आफत की बारिश इसलिए क्योंकि नगर निगम के दावे एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए. नगर निगम ने इस बार दावा किया था कि बरसात में जलभराव नहीं होगा और वक्त रहते नाले और नालियों की सफाई कराते हुए जमा सिल्ट को बाहर निकाल दिया गया है.
भीषण गर्मी से पसीना-पसीना हुए कानपुर वासी ईश्वर से झमाझम बारिश की आस लगाए बैठे थे. बुधवार को कानपुर शहर में काले बदरा घिरे और जमकर बरसे. बारिश ने आम लोगों को राहत तो दी लेकिन कुछ घंटे बाद ही यह राहत की बारिश आफत की बारिश में तब्दील हो गई. आफत की बारिश इसलिए क्योंकि नगर निगम के दावे एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए. नगर निगम ने इस बार दावा किया था कि बरसात में जलभराव नहीं होगा और वक्त रहते नाले और नालियों की सफाई कराते हुए जमा सिल्ट को बाहर निकाल दिया गया है.
नगर निगम के दावे फेल
यही नहीं नगर निगम ने तो इस बार शहर के बड़े नालों की ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग तक कराई थी और इसकी फीड शासन को भेजते हुए यह सुनिश्चित कराया था कि इस बार नाले ओवरफ्लो नहीं होंगे और शहर में जलभराव जैसी समस्या देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन बुधवार और गुरुवार को हुई 2 दिन की बारिश ने नगर निगम के अधिकारियों और महापौर के दावों की पोल खोल कर रख दी है.
शहर की तमाम सड़कें जलमग्न
शहर में कई जगहों पर जलजमाव के चलते हैं सड़कें जलमग्न हो गई लेकिन महापौर प्रमिला पांडे हो या फिर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी एन ये मानने को तैयार नहीं है कि शहर में इस वक्त जलजमाव की स्थिति हुई है. हालांकि नगर आयुक्त यह जरूर कह रहे हैं कि लो लाइन एरियाज में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने जल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए एक प्लान जरूर बना दिया है. जिसपर आने वाले दिनों में कार्य किया जाएगा.
जल जमाव से लोग परेशान
इन तमाम दावों से परे हकीकत तो ये है कि कानपुर वासियों को अब भी जल जमाव का सामना करना पड़ रहा है. अब सवाल ये उठता है कि अगर यह सब कवायद की गई थी. तो फिर शहर में जूही खलवा पुल, वीआईपी रोड और अन्य जगहों पर जल जमाव की स्थिति क्यों उत्पन्न हुई. सीसामउ नाला जो शहर का सबसे बड़ा नाला है वहां पर भी जलभराव हुआ तो आखिर क्यों हुआ या फिर ये माना जाए कि पूरी कवायद केवल और केवल नगर निगम के लिए औपचारिकता भर रही और बारिश के सीजन में इस बार भी शहरवासी राम भरोसे ही रहेंगे.
इन तमाम दावों से परे हकीकत तो ये है कि कानपुर वासियों को अब भी जल जमाव का सामना करना पड़ रहा है. अब सवाल ये उठता है कि अगर यह सब कवायद की गई थी. तो फिर शहर में जूही खलवा पुल, वीआईपी रोड और अन्य जगहों पर जल जमाव की स्थिति क्यों उत्पन्न हुई. सीसामउ नाला जो शहर का सबसे बड़ा नाला है वहां पर भी जलभराव हुआ तो आखिर क्यों हुआ या फिर ये माना जाए कि पूरी कवायद केवल और केवल नगर निगम के लिए औपचारिकता भर रही और बारिश के सीजन में इस बार भी शहरवासी राम भरोसे ही रहेंगे.
ये भी पढ़ें-