Lucknow News: लखनऊ के रमाबाई मैदान में बनेगा हेलीपोर्ट, जानिए कब से शुरू हो जाएगी हेलीकॉप्टर सेवा
Lucknow News: लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में बने हेलीपैड को अब यूपी सरकार हेलीपोर्ट में बदलने जा रही है, जिससे पर्यटक लखनऊ की हवाई सैर कर पाएंगे. इससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ेगा.
Lucknow Today News: उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए-नए इंतजाम कर रही है. अब लखनऊ में हेलीपोर्ट बनने जा रहा है, जहां से हेलीकॉप्टर से लखनऊ की हवाई सैर करा सकेंगे. इसके साथ ही इस हेलीकॉप्टर से अयोध्या और नैमिषारण्य जैसे बड़े धार्मिक स्थल भी श्रद्धालु जा सकेंगे.
लखनऊ से रमाबाई अंबेडकर मैदान में बने हेलीपैड को अब यूपी सरकार हेलीपोर्ट में बदलने जा रही है. यह हेलीपोर्ट पीपीपी मोड पर बनेगा. लखनऊ के साथ-साथ आने वाले दिनों में प्रयागराज और कपिलवस्तु में भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी, जिससे पर्यटक बेहतर अनुभव हासिल कर सकेंगे और इससे सैलानियों की संख्या के साथ रोजगार भी बढ़ेंगे.
लखनऊ के रमाबाई से शुरू होगी हवाई यात्रा
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान के सामने एक जगह हमने चिन्हित की है. वो लखनऊ विकास प्राधिकरण की जगह थी, अब वह पर्यटन विभाग को हैंडोवर हो गई है. उन्होंने कहा कि यहां से अयोध्या, चित्रकूट ,नैमिषारण्य के लिए हवाई सेवाएं आम नागरिकों और श्रद्धालुओं के लिए शुरू करने जा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में जो भी पर्यटक या श्रद्धालु आए उसको बेहतर सुविधाएं मिले. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में कोई चूक ना मिले और एक अच्छा अनुभव लेकर के है वह यहां से जाए. जिससे देश और विदेश मैं यहां का नाम हो.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि घरेलू पर्यटकों के आगमन में हम पूरे देश में पहले स्थान पर हैं. वहीं विदेशी पर्यटकों के आगमन में हम तीसरे स्थान पर हैं. हमारा प्रयास है कि देशी और विदेशी, दोनों पर्यटकों की संख्या बढ़े और उनको हम सारी सुविधाएं दे पाए. इसके लिए हमारा प्रयास जारी है.
जुलाई में शुरू होगी सेवा
जयवीर सिंह ने कहा कि हमने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी है, जिससे पर्यटक बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं और अब हम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जुलाई के महीने में यह हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू हो जाएगी और इसके किराए भी ऐसे होंगे जिसको लोग आसानी से वहन कर सकें.
ये भी पढ़ें: 'जनता को पता चल गया असली रामभक्त कौन?', अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP को घेरा