(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Banda: सड़क किनारे नल से पानी भर रहे लोगों पर पलटी तेज रफ्तार ट्रक, एक मासूम की मौत, कई घायल
UP News: मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,
Banda News: यूपी के बांदा (Banda) में आज एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक (Truck) सड़क किनारे लगे नल से पानी भर रहे स्थानीय लोगों के ऊपर पलट गया. ट्रक के नीचे दबने से एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के नीचे दबे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के औगासी गांव का है. सोमवार को कुछ लोग गांव के बाहर सड़क के किनारे लगे हैंड पंप से पानी भर रहे थे, उसी समय वहां से गुजरने वाला एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पानी भर रहे लोगों के ऊपर पलट गया. आधा दर्जन से अधिक लोग इस ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायह हो गए जबकि एक 3 वर्षीय मासूम की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई.
सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, वहीं बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मामले में क्या बोली पुलिस
इस पूरे मामले में बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि मरका थाना क्षेत्र के औगासी गांव में सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एक ट्रक असंतुलित होकर पलट गया, जिस जगह पर ट्रक पलटा वहां घटनास्थल पर नल से पानी ले रहे कुछ लोग ट्रक की चपेट मैं आकर घायल हो गए, उनमें से एक 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, जबकि घायल 5 लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: अपर्णा यादव को लेकर यूपी BJP के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान, खतौली उपचुनाव पर किया ये दावा