Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर (Shri Krishna Janmabhoomi) स्थित शाही ईदगाह में अखिल भारत हिन्दू महासभा (Hindu Mahasabha) की घोषणा के बाद विवाद बढ़ते जा रहा है. अब मुथरा पुलिस (Mathura Police) ने कृष्ण जन्मस्थान में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने जा रहे हिंदू महासभा के पदाधिकारी को हिरासत में लिया है. तीन दिन पहले जल लेकर चले सौरभ को मंगलवार को हिरासत में लिया है. उन्हें कृष्ण जन्मस्थान पहुंचने से पहले ही पुलिस ने हिरासत में लिया.


दरअसल, अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद मथुरा जिला प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. जबकि अखिल भारत हिंदू महासभा के एक नेता ने सोमवार को जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी.


Rampur Bypoll: रामपुर उपचुनाव में क्यों हुई इतनी कम वोटिंग? सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने बताई खास वजह


प्रशासन का दावा
नेता ने कहा कि अगर छह दिसंबर को उन्हें श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने दिया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे. वहीं, प्रशासन ने दावा किया है कि किसी भी व्यक्ति या संगठन को शांति व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की छूट नहीं दी जाएगी.


वहीं मुथरा शहर के एसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि हिन्दू महासभा और उसका समर्थन कर रहे संगठनों के ईदगाह में हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की है. इसके मद्देनजर श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोमवार को पुलिस बल ने इस इलाके में पैदल मार्च भी किया.


हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा था, ‘‘मंगलवार को तय कार्यक्रमानुसार दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में ईदगाह में यदि मुझे भगवान की जन्मस्थली पर हनुमान चालीसा पाठ नहीं करने दिया तो मैं आत्मदाह कर लूंगा.’’ प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना उनके जन्मस्थान पर नहीं करेंगे, तो फिर कहां करेंगे. यह जिला प्रशासन हमें बताएं.’’