Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में बिना मानक के ही संचालित हो रहे हैं होटल, हॉस्पिटल्स और मॉल, प्रशासन ने दिया ठीक करने का नोटिस
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में 20 से अधिक होटल, हॉस्पिटल और मॉल बिना मानक के चलाए जा रहे हैं. जांच के बाद प्रशासन ने इनको नोटिस दिया है.
UP News: प्रतापगढ़ में जगह जगह मौजूद होटल, हॉस्पिटल्स और माल बिना मानक के ही संचालित हो रहे हैं. इन भवनों में सिंगल एग्जिट और चारों तरफ फायर ब्रिगेड की गाड़ी घूमने के लिए जगह नहीं छोड़ी गई है. इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है. बावजूद इसके मुख्यालय भीड़भाड़ वाले इलाकों में संचालित किए जा रहे हैं. फायर ब्रिगेड विभाग के निरीक्षण में अधिकतर होटल्स, हॉस्पिटल्स और शॉपिंग मॉल्स में सुरक्षा के मानकों में फेल हो गए हैं. वहीं मुख्य फायर ब्रिगेड अधिकारी ने 20 होटल, अस्पताल और मॉल को नोटिस जारी किया है.
इनकों दी गई नोटिस
फायर ब्रिगेड विभाग की टीम ने शहर के पैराडाइज होटल, जिंजर होटल, लीला पैलेस होटल, समेत आधा दर्जन से अधिक बड़े होटलों में निरीक्षण किया. जहां फायर ब्रिगेड मशीन का निरीक्षण किया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड मशीन मानक के अनुरूप नहीं पाए गए. इनके अलावा जिले में तमाम ऐसे भी होटल हैं जहां फायर ब्रिगेड मशीन लगाए ही नहीं गए हैं. जिसे देखकर अफसरों के होश उड़े हुए हैं. वहीं शहर के अंसारी नर्सिंग होम, रूमा हॉस्पिटल, आशीर्वाद हॉस्पिटल समेत 14 अस्पताल में छापेमारी करते हुए फायर ब्रिगेड विभाग की टीम ने छापेमारी किया, लेकिन वहां भी पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड मशीन नहीं लगाए गए थे. जो लगे भी हैं वो सुरक्षा की दृष्टि से कामयाब नहीं हैं. जिसके बाद फायर विभाग द्वारा 20 होटल, अस्पताल मॉल को नोटिस जारी करते हुए जल्द ही ठीक कराने का निर्देश दिया है. नोटिस पर अमल नहीं कराने पर विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है.
2015 में लग चुकी है होटल में आग
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा 20 अस्पताल, होटल और मॉल को चेक किया गया. जिसमें 14 अस्पताल, 5 होटल, 1 मॉल है. इनके यहां फायर ब्रिगेड मशीन क्रियाशील नहीं पाए गए. बहुत जगह पर ये मानक के अनुरूप नहीं लगे थे. इन सभी को नोटिस जारी किया गया है और कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि शहर के बीच में स्थित होटल गोयल रेसीडेंसी में साल 2015 में आग लग गई थी. इस हादसे में 10 लोगों ने जान गवां दी थी, जबकि 12 से अधिक लोग आग में झुलस गए थे.
Ghazipur News: 9 सितंबर को गाजीपुर आएंगे सीएम योगी, बाबू राजेश्वर सिंह की मूर्ति का करेंगे अनावरण