Mau News: मऊ (Mau) जिले के थाना हलधरपुर (Haldharpur) के अंतर्गत रतनपुरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्लोरी ग्राम सभा में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आम जनमानस के लिए भेजी जाने वाली जीवन रक्षक दवाओं (Medicines) से एक कुआं पटा पड़ा है.  सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. निर्देश मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) ने इस घटना की तुरंत जांच के लिए आदेश दिए.


क्या बोले कुएं के मालिक


वहीं खेत और कुएं के मालिक अरुणेंद्र ने बताया कि वह अपने खेतों पर गेहूं के बुवाई की तैयारी के लिए आए थे तभी उन्होंने देखा कि उनके खेत से होते हुए किसी गाड़ी के निशान अंदर की तरफ गए हैं. जब वह गाड़ी के पहियों के निशान का पीछा करते हुए आगे बढ़े तो वे निशानं उन्हें खेत में बने कुएं तक ले गये. कुएं में झांककर उन्होंने देखा कि कुआं दवाइयों से पटा पड़ा है जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाने को दी. इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई और कुएं के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.


इस्तेमाल करने योग्य पाई गईं कई दवाएं


एक स्थानीय निवासी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि कुएं में कई दवाइयां ऐसी हैं जो अभी तक एक्सपायर भी नहीं हुईं और जिनकी एक्सपायरी डेट 2023 है. ऐसे में यह बहुत ही बड़ी प्रशासनिक लापरवाही तथा भ्रष्टाचार का मामला है. इसकी जांच होनी चाहिए तथा इसमें लिप्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई भी तय होनी चाहिए.


सीएमओ ने दिये जांच के आदेश


वहीं इस घटना के बारे में मऊ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश अग्रवाल से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी उन्हें मिली है. आज एक टीम गठित करके मौके पर स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों को भेजा गया था लेकिन कुएं की गहराई ज्यादा होने के कारण दवा निकालने में दिक्कत आई है. अगले दिन बाकायदा पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर टीम जाकर उन दवाओं को निकलवाएगी तथा जांच के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह किस स्वास्थ्य केंद्र को निर्गत की गई दवाएं हैं. इसके बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


UP Politics: क्या अब हार की तीखी याद को भूल जाएंगे राम गोपाल यादव? भाई शिवपाल का ये कदम बनेगा वजह