Azamgarh News: पति ने पत्नी की बीच सड़क पर कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
आजमगढ़ जिले के दीवानी कचहरी के बाहर महिला की पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के दीवानी कचहरी के बाहर महिला की पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा महिला को पीटते हुए साफ तौर देखा जा सकता है. इस बीच ड्यूटी पर लगे होमगार्ड ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन आक्रोशित पति आपे से बाहर होकर महिला को पीटत रहा. वीडियो वायरल होने के हरकत में आई पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
दीवानी कचहरी के समीप वायरल हुए वीडियो में जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार वीडियो में पिटते हुए दिख रही युवती की शादी करीब छः वर्ष पूर्व हुई है. शादी के कुछ दिन बाद उसका पति उसे छोड़कर चला गया. काफी खोजबीन पर भी उसका पता नहीं चला. इस बीच उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया, जिसकी उम्र करीब 6 वर्ष है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली है. इस बीच किन्हीं सूत्रों से यह पता चला कि वह व्यक्ति दीवानी कचहरी में आया हुआ है. जब उक्त महिला अपनी बच्ची के साथ दीवानी कचहरी पहुँची तो उसके पति ने अपने साथी के साथ महिला पर हमला बोल दिया. जिसका वीडियो स्थानीय लोगों द्वारा बना लिया गया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Kushinagar Crime News: सिरफिरे ने सिपाही पर धारदार हथियार से किया हमला, नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती
क्या कहा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने?
वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो के जांच के आदेश दिये गये हैं कि किन परिस्थितियों में एक व्यक्ति महिला की पिटाई कर रहा है. शहर कोतवाल इसकी जांच करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें-
Lucknow News: मदरसे में बच्चों को पीटने के मामले ने पकड़ी तूल, अब बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान