Kanpur Dehat News Today: कानपुर देहात से भोपाल जा रही एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन में ही तीन तलाक दे दिया और फिर उसे ट्रेन में छोड़कर चला गया. मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली मुस्लिम महिला का निकाह कानपुर देहात के मोहम्मद अरशद जोकि भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां का रहने वाला था उससे हुआ था.
अरशद पहले से ही शादी शुदा था और दूसरी पत्नी को बिना बताए उसने उससे दूसरी शादी कर ली और आए दिन दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया करता था. अरशद भोपाल में रहकर नौकरी कर रहा था और वो अपनी पत्नी को लेकर अपने घर कानपुर देहात के पुखरायां आया था.
दहेज को लेकर पति ने दिया तलाक
आरोप है कि अरशद की मां और उसने मिलकर लड़की पर दहेज का दबाव बनाया, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी से कहा की वो उसे छोड़ दें, जिसकी शिकायत उसने क्षेत्रीय पुलिस को दी और पुलिस ने समझौता कराकर उसे उसके पति के साथ भोपाल जाने के लिए भेज दिया, लेकिन अरशद पुखरायां स्टेशन पर भोपाल जाने वाली ट्रेन में जाते समय अपनी पत्नी को चलती गाड़ी में ही तलाक देकर उसे खुद से जुड़ा कर दिया और इस रिश्ते को खत्म कर दिया और उसे ट्रेन में छोड़कर अचानक से गायब हो गया.
जिसके बाद महिला अपने पति को खोजती रही, लेकिन उसे कंही भी अपना पति अरशद नहीं मिला. जिसके बाद उसने जीआरपी को कॉल लगाकर अपनी आपबीती बताई, तो उसे जीआरपी ने झांसी स्टेशन पर उतार लिया और वापस पुखरायां भेज दिया, जहां उसने पुलिस को सारी कहानी बताई और पुलिस ने अरशद के खिलाफ मुकदमा लिख उसकी तलाश शुरू कर दी.
पीड़ित महिला ने सीएम योगी से लगाई गुहार
घटना को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि वो मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है और उसकी शादी अरशद से हुई थी. लगातार उसके घरवाले और वो उसे पैसों की मांग करते थे, जिसके चलते उसने उसे भोपाल जाते समय ट्रेन में तलाक दे दिया और वहां से गायब हो गया.
महिला ने एक वीडियो जारी कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि वो उसकी मदद करें साथ ही तलाक प्रक्रिया पर सख्त कानून बनाने और उसे अमल में लाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें जो महिलाओं को तलाक देकर छोड़ देते हैं. हालांकि कानपुर देहात पुलिस ने इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी को बहुत मार्जिन से जिताना है' सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने दिया जसवंतनगर में बयान