(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Course in IIT Kanpur: आईआईटी कानपुर EICT एकेडमी के साथ मिलकर लांच करेगा ‘Natural Language Processing’ कोर्स, जानें डिटेल
IIT Kanpur launches new online course: आईआईटी कानपुर, ईआईसीटी एकेडमी के साथ मिलकर नया कोर्स लांच करेगी. नेचुरल लैंग्वेज प्रॉसेसिंग का ये कोर्स होगा ऑनलाइन.
आईआईटी कानपुर ने ‘नेचुलर लैंग्वेज प्रॉसेसिंग’ पर नया कोर्स लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है. इस कोर्स के जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. ये कोर्स केवल ऑनलाइन किया जा सकेगा जिसकी अवधि दो हफ्ते होगी. इसे करने से कंप्यूटर के क्षेत्र में गहरी जानकारी रखने वाले कैंडिडेट्स के ज्ञान में और बढ़ोत्तरी होगी. आईआईटी कानपुर की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी (ईआईसीटी) एकेडमी कई और संस्थानों की सहायता से ये कोर्स लांच करेगी. ये दो हफ्ते का प्रोग्राम एक फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम है.
इन संस्थानों की मदद से हुआ है तैयार –
‘नेचुलर लैंग्वेज प्रॉसेसिंग’ के इस कोर्स को आईआईटी कानपुर की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईसीटी एकेडमी ने, ईआईसीटी एकेडमी – एनआईटी पटना, मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर, आईआईटी रुड़की और आईआईटीडीएम – जबलपुर के सहयोग से तैयार किया गया है.
इस तारीख से होगी शुरुआत –
इस कोर्स की शुरुआत 07 फरवरी 2022 से की जाएगी. इसे करने वाले कैंडिडेट्स ‘नेचुलर लैंग्वेज प्रॉसेसिंग’ की अच्छी जानकारी हासिल करके इस एरिया में खुद को मजबूत बना पाएंगे.
ईआईसीटी एकेडमी, आईआईटी - कानपुर, वास्तव में आईआईटी कानपुर और इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और जॉब ओरिएंटेड इंडस्ट्री रेलिवेंट कोर्स की सुविधा उपलब्ध कराना है.
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट –
ये भी जान लें कि सभी एफडीपीज को करियर एडवांसमेंट स्कीम के दिशा-निर्देशों के अनुसार मान्यता दी गई है. इसके विंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.
ये भी जान लें कि ये कोर्स सभी जरूरी टॉपिक्स जैसे स्पेलिंग करेक्शन, टेक्स्ट प्रॉसेसिंग, टॉपिक मॉडल्स, सेंटीमेंट एनालिसेस वगैरह कवर करेगा और इस कोर्स की शिक्षा जाने-माने विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: