Imran Masood Attack on Akhilesh Yadav: यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले यूपी की सियासत गर्माने लगी है. इस बीच बसपा नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा और कहा कि अखिलेश राजनीतिक रूप से परिपक्वता दिखाने का काम नहीं करते हैं. वहीं अखिलेश-शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) के एकजुट होने पर इमरान ने कहा कि चाचा अच्छे इंसान हैं, लेकिन वो रिश्तों के जाल में फिर से आ गए हैं.

 

इमरान मसूद ने कहा कि "अखिलेश यादव के पास न कोई रणनीति है और न ही वो राजनीतिक रूप से परिपक्वता दिखाने काम करते हैं. इस तरह से राजनीति नहीं होती है." उन्होंने कहा कि "अखिलेश ने चाचा को पहले छला था, चाचा को आगे भी छलेंगे. मैं यह बात चाचा को पहले बता चुका हूं चाचा अच्छे व्यक्ति हैं, मैं उन्हें ये बात पहले बता चुका हूं कि वो रिश्तों को निभाते हैं, वो रिश्तों के जाल में एक बार फिर आ गए हैं. अब तो चाचा जाने या भतीजा जाने." वहीं जब इमरान मसूद से आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उस बेचारे का अभी क्या है. अभी इतना वजन नहीं है कि उसकी चर्चा भी की जाए.

 

निकाय चुनाव को लेकर किया ये दावा
निकाय चुनाव को लेकर बसपा की तैयारी पर इमरान मसूद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ काम करने में विश्वास करती है. बसपा पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और रिजल्ट भी अच्छा आएगा. उन्होंने कहा कि 2022 की बात अलग थी. दो पार्टियों ने मिलकर हम और तुम का खेल खेला और इसमें बाकी सब को आउट कर दिया. सब समझ गए हैं कि ये दोनों मिले हुए हैं. उनकी नूरा कुश्ती अब सब समझ गए हैं. 

 

इमरान मसूद ने आजमगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने उस सीट को छोड़ा. हम चुनाव लड़े थे, तब तक तो हम बसपा में भी नहीं थे, अगर हम चुनाव में होते तो नतीजे बयान करते कि मुस्लिम कहां और किसके साथ हैं. उन्होंने कहा कि अगर दलित और मुसलमान एक हो जाएं, पिछड़े-अगड़े सब एक साथ हो जाएं तो फिर कौन हैं. बीजेपी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद है अगर ईमानदारी साथ चाहते तो बसपा के अलावा कोई और नहीं है.