UP News: यूपी सरकार (UP Government) के इन 6 महीनों में कानून व्यवस्था का एक नया रूप निखर कर सामने आया हैं. जहां अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे जेल मैन्युअल (Jail Manual) में बदलाव किया गया तो वहीं अवैध मादक पदार्थों के माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई है. जिसके बाद अपराधियों की कमर कसी हुई है. वहीं योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) में कानून व्यवस्था में इन 6 महीनों में बहुत कुछ देखने को मिला जो निम्न प्रकार है:-
- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन
- अवैध ड्रग्स/अवैध मादक पदार्थों के माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई
- विशेष अभियान में 2310 ड्रग माफियाओं से 40 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त
- 62 माफियाओं के 896 सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई
- अपराधी गैंग के 431 सदस्यों की गिरफ्तारी
- 178 सदस्यों के खिलाफ गुंडा एक्ट, 884 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और 13 के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई
- एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सजा दिलाने में 59.1 प्रतिशत दर से यूपी देश में टॉप पर
- थाना स्तर पर 16158 टॉप टेन अपराधियों को चिन्हित कर 648 करोड़ की संपत्ति जब्त
- प्रदेश में 56591 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई
- 795 अपराधियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई
- माफिया और अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित लगभग 21.69 अरब की संपत्तियां जब्त
- 68,784 अतिक्रमित स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया गया
- धार्मिक स्थलों से 75,190 लाउडस्पीकर हटाये गए
- 50 हजार से अधिक लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई
- 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती, 5381 नए पदों की मंजूरी
- पॉक्सो अधिनियम और महिला अपराध के तहत 2273 अपराधियों को सजा
- ई-प्रॉसीक्यूशन मोबाइल एप विकसित
- प्रदेश में 1531 थानों में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना
- लखनऊ औऱ गौतमबुद्ध नगर के अलावा 16 परिक्षेत्रीय मुख्यालयों पर एक-एक साइबर क्राइम थाने की स्थापना
- लखनऊ में डिजिटल फॉरेंसिक लैब की स्थापना कार्य गतिमान
- हर परिक्षेत्र स्तर पर साइबर फॉरेंसिक लैब की स्थापना का कार्य गतिमान
- प्रदेश में उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन
- अयोध्या में एसटीएफ की इकाई गठित
- प्रदेश में 3195 एंटी रोमियो स्क्वॉयड गठित
- देवबंद, बहराइच, अलीगढ़, कानपुर सहित कई अन्य जनपदों में एटीएस की नई फील्ड यूनिट गठित
- बंदियों को सुरक्षित लाने-ले जाने के लिए 56 जिलों को मॉडर्न प्रिजन वैन उपलब्ध कराई गईं
यह भी पढ़ें:-
अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मिला पीड़िता का शव, पिता और भाई ने की शिनाख्त
UP Politics: क्या अवैध कब्जे पर बना है अयोध्या में सीएम योगी का मंदिर? अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा