UP News: यूपी के कन्नौज (Kannauj) जिले में डीजे पर डांस को लेकर बाराती और घरातियों के बीच जमकर मारपीट हुई. आलम यह रहा कि सुबह विदाई के वक्त दुल्हन को पुलिस की सुरक्षा लेनी पड़ी और दुल्हन (Bride) का भाई अपनी बहन को स्कूटी पर बैठाकर विदा करने गया. स्कूटी आगे-आगे चल रही थी और पुलिस स्कूटी के पीछे-पीछे. पुलिस की सुरक्षा में बहन को विदा करते वक्त भाई फफक कर रो पड़ा तो पुलिस कर्मी भाई को सांत्वना देते नजर आए.
तमंचे पे डिस्को गाने के बाद हुआ बवाल
मामला सदर कोतवाली के अजय पाल मोहल्ले का था जहां बीती रात एक बारात मैनपुरी जिले से आई थी. घरातियों ने बड़े हर्षोल्लास से बारात का स्वागत सत्कार किया. सारी रस्में एक-एक करके अदा होने लगीं. रस्म पूरी होने के बाद जयमाला के वक्त जब लड़का-लड़की स्टेज पर पहुंचे तभी स्टेज के पास डीजे पर कुछ युवक डांस करने लगे. डांस करते-करते जैसे ही डीजे वाले बाबू ने तमंचे पर डिस्को वाला गाना बजाया वैसे ही सभी युवक जोश में आकर जमकर नाचने लगे. नाचते-नाचते बारातियों और घरातियों में कुछ कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले.
जैसे-तैसे पूरी हुईं शादी की रस्में
मारपीट के बाद स्थिति यह हुई कि बाराती शादी को लेकर भी आपत्ति करने लगे लेकिन जैसे तैसे करके शादी की सारी रस्में पूरी हुईं. सुबह के वक्त जब विदाई का समय आया तो विदाई के लिए बारातियों के तरफ से ना तो दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने गया और ना ही दूल्हे के परिवार से कोई उसे लेने आया. दरअसल दूल्हे सहित पूरे बारातियों को डर सता रहा था कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए. मामला बढ़ा तो लड़की के परिजनों ने स्थानीय पुलिस का सहारा लिया.
पुलिस सुरक्षा में हुई दुल्हन की विदाई
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को रजामंदी से शादी को आगे बढ़ाने को कहा लेकिन बराती डर के मारे विदा कराने के लिए ससुराल पक्ष के लोगों के पास नहीं गए. इसके बाद मामले पर पूरी सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने अपनी सुरक्षा में दुल्हन को विदा कराया. दुल्हन का भाई अपनी स्कूटी पर बहन को बैठा कर विदा करने के लिए गया.
बारातियों में डर का आलम ऐसा था कि जहां पर बारात सहित शादी के तमाम कार्यक्रम हुए वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर दूल्हे ने अपनी कार खड़ी करवाई और पुलिस से गुहार लगाई कि वह यहां से दुल्हन विदा कर ले जाएंगे. पुलिस की सुरक्षा में भाई ने अपनी बहन को स्कूटी पर ले जाकर कार तक पहुंचाया. बहन को विदा होते देख भाई फूट-फूट कर रोने लगा और पुलिस से बहन की सुरक्षा की गुहार लगाने लगा. पुलिस ने भाई को सुरक्षा का आश्वासन दिया और दोनों को अपनी सुरक्षा में विदा कर दिया. विदा करने के दौरान पुलिस ने दोनों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ें: