Bareilly News: उत्तर प्रदेश के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार के शहर में आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बरेली के संजय नगर स्थित सिल्वर स्टेट कॉलोनी मे रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक को एक सांड ने पटक-पटक कर मार डाला. इतना ही नहीं उस सांड ने कई अन्य लोगों पर भी हमला किया, जिसमे चार लोग घायल हो गए. कई बच्चों ने भाग कर अपनी जान बचाई. बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने की ये सीसीटीवी वीडियो पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार के शहर की है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले 65 वर्षीय एस पांडेय को एक सांड ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के भतीजे अतुल शर्मा ने बताया कि बरेली समेत पूरे प्रदेश में आवारा पशुओं का आतंक है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि आवारा पशुओं को सरकार को पकड़वाना चाहिए. आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. उनका कहना है कि फूफा की मौत के बाद पूरा परिवार टूट गया है.
वहीं इसी कालोनी के अन्य लोगों का भी कहना है कि आवारा पशुओं ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है. विपिन का कहना है की उसी सांड ने उनके ऊपर भी हमला किया, इस हमले में उनका पैर फट गया. इसके अलावा उसने कई बच्चों पर भी हमला किया. बच्चों का कहना है कि उस सांड ने उनको भी दौड़ाया था. किसी तरह भागकर बच्चों ने अपनी जान बचाई. वहीं एक बुजुर्ग अजीत गोयल का कहना है कि उनके ऊपर भी सांड हमला कर चुका है. उन्होंने कहा की नगर निगम कुछ नही करता है.
आवारा पशुओं को पकड़ने का प्लान तैयार
वहीं इस मामले में आईएएस अधिकारी नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स का कहना है कि कतिपय सूत्रों से यह जानकारी में आया है कि इस प्रकार की घटना हुई है. इसकी जांच हम लोग जरूर करवाएंगे और अगर ऐसा कुछ होता है तो उच्च स्तरीय जांच की जाएगी. इसकी रिस्पांसिबिलिटी जरूर फिक्स होगी और लगातार नगर निगम की तरफ से अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है, जो 2 महीने का अभियान चला था उसमें हमने टारगेट से ज्यादा निराश्रित पशुओं को पकड़ा है.
हम आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान लगातार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है कि घटना के 12 घंटे के बाद नगर निगम की टीम सांड को पकड़ने पहुंची है. इसकी हम जांच करवाएंगे और कार्रवाई करेंगे. लगातार हम लोगों का अभियान चल रहा है और हम आवारा पशुओं को पकड़ रहे हैं, लेकिन होता यह है कि कोई बॉर्डर होता नहीं है, जिससे आसपास के इलाकों से भी नगर क्षेत्र में यह पशु आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि एक विशेष अभियान के तौर पर पांच स्पेशल टीम लगाई है.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी का सच आएगा सामने! हिंदू पक्ष ने मांगी ASI सर्वे रिपोर्ट की कॉपी, कोर्ट में एप्लीकेशन दाखिल