Bareilly Crime: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहां के टांडा सिकंदरापुर गांव में एक किसान की खेत में ट्रैक्टर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है कि खनन माफियाओं ने किसान टाकन लाल को ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है. हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.


 खनन माफिया ने किया खेत पर कब्जा, बोई गेंहू की फसल
किसान टाकन लाल की उम्र 55 साल बताई जा रही है. किसान की मौत के बाद उसके घर और गांव में मातम पसरा हुआ है. घर की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक किसान की हत्या खनन माफियाओं ने की है. वहीं मृतक किसान के बेटे राजवीर का आरोप है कि गांव के ही खनन माफिया मुखिया उर्फ नत्थू लाल ने उसके खेत पर कब्जा करके गेंहू की फसल बो दी है. आज जब वह अपने पिता के साथ खेत पर गया तो उसका खनन माफिया मुखिया उर्फ नत्थू लाल से विवाद हो गया.


विवाद बढ़ने पर टाकन पर चढ़ाया ट्रैक्टर
 विवाद इतना बढ़ गया कि नत्थू लाल ने किसान टाकन लाल को ट्रैक्टर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फरीदपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से गांव वालों में जबरदस्त आक्रोश है.


आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं, इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया की थाना फरीदपुर के टांडा सिकंदरापुर में एक किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई है. इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.