Firozabad News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की कार्रवाई से बदमाशों के बीच खौफ का माहौल है. सीएम बदमाशों को पकड़ने को लेकर बराबर आदेश कर रहे हैं. लेकिन फिरोजाबाद पुलिस (Firozabad Police) बदमाशों को पकड़ने में नाकाम दिख रही है. पुलिस की खौफ को नजर अंदाज करके बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया.
विरोध करने पर मारी गोली
दरअसल, पूरा मामला थाना रसूलपुर क्षेत्र में आने वाले आसफाबाद से शुरू हुआ, जहां कृष्णा ज्वेलर्स के मालिक महेश वर्मा रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके अपने बाइक से घर आ रहे थे तभी थाना उत्तर क्षेत्र कोटला चुंगी के समीप टाट वाला बाबा के मंदिर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनका थैला छीनने की कोशिश की. जब स्वर्णकार महेश वर्मा ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने बेखौफ होकर स्वर्णकार पर फायरिंग कर दिया इस घटना में गोली स्वर्णकार के हार्ड के ऊपर कंधे के समीप लगी. गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गए उन्हें पुलिस द्वारा सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देकर स्वर्णकार महेश वर्मा को आगरा रेफर कर दिया गया.
UP Weather Forecast: 15 अप्रैल से यूपी में चलेगी लू की लहर, इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश होगी
पुलिस ने किया आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा
वही महेश वर्मा का आरोप है कि तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और थैला छीनने लगे थैला नहीं देने पर उनकी बाइक को गिरा दिया और उन्हें गोली मारकर थैला छीन ले गए. वहीं घटना की खबर ssp आशीष तिवारी को मिलने पर मौके पर पहुंच गए और पूरी घटना का संज्ञान में लेते हुए बताया की स्वर्णकार के साथ लूट की घटना हुई है. जिसमें उनको गोली भी लगी है उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है पुलिस आरोपियों को जल्द पकड़कर खुलासा करेगी.
घटना में तीन बदमाश थे शामिल
घायल स्वर्णकार ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी टाट वाले बाबा के मंदिर के समीप तीन बदमाश जो बाइक पर सवार थे उन्होंने उसे रोक लिया और उसमें गोली मार दी और उसका थैला छीन कर ले गए थैले में उसका सामान था.
एसएसपी ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी
आशीष तिवारी एसएसपी फिरोजाबाद ने बताया कि तिलक नगर के रहने वाले महेश वर्मा अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तीन बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया और गोली मार दी. गोली कंधे से ऊपर लगी है. उनको आगरा रेफर किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जल्द गिरफ्तारी होगी.
यह भी पढ़ें-
UP News: योगी सरकार 2.0 में अपराधियों के खिलाफ शरू हुआ अभियान, इन आरोपों में 7 दिन में 121 को सजा