UP News: देश में जहां लगातार करोना के कैसे बढ़ रहे हैं तो वहीं सरकार वैक्सीनेशन को लेकर अलर्ट मोड पर है. इसी को लेकर आज जालौन में भारी तादाद में 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने वैक्सीनेशन करवाया. जिले में 1500 लोगों का लक्ष्य रखा गया था और तकरीबन 500 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. आज शाम तक 300 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन करा लिया .


'वैक्सीनेशन से पहले कई बातें थी मन में'
बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं इसको देखते हुए लोग भी टीका लगवा रहे हैं. वैक्सीनेशन कराने को आ रहे युवाओं ने बताया कि यह कठिन दौर हैं इससे मिलकर हम सबकों लड़ना है. टीका लगने से पहले मन में कई तरह की बातें थीं कि इससे बुखार आ जाएगा, चक्कर आएंगे.


टीकाकरण को लेकर उत्साह
टीका लगवाने आए केतन पुरवार ने बताया कि टीका लगने के बाद आधे घंटे तक निगरानी में बैठने के बाद भी उन्हें ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ है. युवाओं का कहना है कि 15 से 18 के बच्चों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है, इसको लेकर उत्साह है. वहीं अभिषेक गौतम का कहना है कि वैक्सीनेशन सुरक्षा का कवच हैं. इससे कोरोना मुक्त हो जाएगा. समझदारी दिखाते हुए 15 से 18 साल के युवाओं को कोरोना डोज लेनी चाहिए. 


'सभी लवाएं वैक्सीन'
दिल्ली मे पढ़ाई कर रहे अपने गृह जनपद लौटे हर्षित ने बताया कि मैं दिल्ली में पढ़ाई कर रहा हूं. यहां मैंने वेक्सीन की पहली डोज लगवाई है और मैं लोगो से अपील करता हूं कि सभी वैक्सीन लगवाएं. हर्षित ने कहा कि सरकार की सबको सुरक्षित रखने की यह पहल है जिसका सबको आदर करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


UP Election: सपा की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 300 नामों पर हुआ विचार, टिकट बंटवारे को लेकर आई बड़ी खबर


UP Election: उत्तर प्रदेश चुनाव से अब तक कितने विधायकों ने छोड़ा बीजेपी का साथ? यहां देखें लिस्ट