Teacher Broke Students' Neck In UP: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अध्यापक ने कथित तौर पर एक छात्र को डंडे से इतना पीटा की उसकी गर्दन टूट गयी. जब छात्र के परिजन स्कूल में अध्यापक की शिकायत लेकर पहुंचे तो प्रिसिंपल ने उस अध्यापक का ही पक्ष लिया. इसके बाद परिजन अपनी फरियाद लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर पहुंचे, जिन्होंने परिजनों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.


डंडे मार मारकर तोड़ दी छात्र की गर्दन
मामला कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के सरय्या गांव के सतगुरु देव इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है. स्कूल के टीचर बलराम सिंह सेंगर पर आरोप है कि उन्होंने कक्षा 9 के छात्र प्रशांत की गर्दन पर इतने डंडे मारे कि उसकी गर्दन टूट गयी. छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अध्यापक के कहने पर बैग से किताब नहीं निकाल पाया था. बस इसी बात पर शिक्षक आगबबूला हो गए और उन्होंने प्रशांत पर ताबड़तोड़ डंडे बरसाने शुरू कर दिए, गर्दन में डंडे लगने की वजह से उसकी गर्दन टूट गई.


गरीब मां-बाप को सता रही बेटे के इलाज की चिंता
खबरों की मानें तो प्रशांत के परिजनों की माली हालत ठीक नहीं है और अब उन्हें अपने बेटे के इलाज की चिंता सता रही है. जब इस मामले में आरोपी शिक्षक बलराम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डंडे नहीं छड़ी मारी थी. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को तीन-चार छड़ी मार देता हूं, किसी को कोई द्वेष भावना से नहीं मारता हूं. वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य आरोपी शिक्षक की हिमायत लेते नजर आए और उन्होंने पूरे मामले को सिरे से नकार दिया.


दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है कि वो छात्रों को मोटिवेट करें, प्यार से समझाएं नाकि मारपीट करें. मारने का अधिकार किसी भी शिक्षक को नहीं है. मामले की जांच करायी जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


सपा से गठबंधन टूटने की आशंका के बीच ओपी राजभर ने अखिलेश यादव को याद दिलाए पुराने दिन, कहा- हमने साइकिल को दिखाई राह


Kanpur Agniveer Exam 2022: कल से आयोजित होगी कानपुर में अग्निवीर भर्ती परीक्षा, 17 केंद्रों में 625 छात्र देंगे एग्जाम