Rae Bareli News: रायबरेली के डीह ब्लॉक सभागार में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी या स्वयं गांधी परिवार यहां बार-बार जनप्रतिनिधि होने का जनता से आशीर्वाद प्राप्त करते रहे लेकिन जनता को धोखे और पांच साल में एक बार दर्शन देने के अलावा उन्होंने कुछ नहीं दिया. इस बात का आपने यहां पर साक्षात प्रमाण देख लिया. उन्होंने मॉडर्न स्कूल में हुए घोटाले की सीबीआई जांच के बारे में भी चर्चा करते हुए घोटालेबाजों को सबक सिखाने की बात कही.


तीन दर्जन परियोजनाओं का किया लोकार्पण
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डीह ब्लॉक के सभागार में लगभग तीन दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड व मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किया. इतना ही नहीं उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हरदम तत्पर रहने की बात भी कही. बीजेपी नेता ने पूर्व ब्लाक प्रमुख डीह विवेक विक्रम सिंह की उस बात पर भी चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा कि यहां पर अभी तक कोई भी सांसद नहीं आया है. इस पर उन्होंने कहा इन 8 सालों में मैं दर्जनों बार इस क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद ले चुकी हूं. विवेक विक्रम ने क्षेत्र की जनता के लिए कुछ मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री से निवेदन किया था. इस पर उन्होंने उन मांगों को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को बुलाकर शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया.


रक्त दान करने वालों को वितरित किये प्रमाण पत्र
केंद्रीय मंत्री ने सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए अपनी इच्छा से रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए. उन्होंने क्षय रोग को समाप्त करने के लिए पांच किटों को भी वितरित किया. इसके बाद उन्होंने भागवत कथा वाले प्रांगण में पहुंचकर संतों से आशीर्वाद लिया.


कचनावा पुल को लेकर कही ये बात
कचनावा के पास पुल की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस विभाग के मंत्री नितिन गडकरी जी से बात हो गई है. जल्द ही उस पर भी प्रभावी कार्रवाई होगी. स्मृति ईरानी ब्लाक परिसर में लगे विभिन्न स्टालों का अवलोकन करती हुई दिखाई दीं .यहां उन्होंने ग्रामीण परिवेश में बांस की बनी झबियों को एक बुजुर्ग महिला से रुपए देकर खरीदा जो चर्चा का विषय बना रहा.


यह भी पढ़ें: Live In Relationship: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े को हाईकोर्ट से राहत, कहा- इसे कानूनी मान्यता