Basti Crime: यदि आपने तिनका-तिनका जोड़कर के एक घरौंदा बनाया हो और उसी घरौंदे में घुसने से आपको रोक दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा. ऐसा ही कुछ बस्ती जनपद में उम्र के अंतिम पड़ाव पर खड़े दंपति के साथ हो रहा है. एक दंबग ने घर पर कब्जा कर लिया और और आलम ये है कि दंपति  अपने ही घर के सामने पन्नी का घर बनाकर रहने को मजबूर है. 


अपने ही घर के सामने खुले में सोने को मजबूर जोखन का परिवार


मामला कलवारी थाना क्षेत्र के वैष्णोपुर गांव का है. गांव के बुजुर्ग जोखन अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 14 नवंबर 2019 से ही अपने घर के सामने पन्नी तानकर जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. उनकी सुधि लेने वाला कोई भी नहीं है. जोखन का आरोप है कि उनके ही पड़ोस में रहने वाले ओम प्रकाश ने उनके घर के बरामदे पर कब्जा कर लिया है और जब उन्होंने घर के अंदर जाने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी देने लगा.


कोई नहीं सुन रहा जोखन की फरियाद


पिछले कई महीनों से जोखन न्याय के लिए सदर तहसील और जिलाधिकारी के दफ्तर का दरवाजा खटखटा रहे हैं, मगर कोई भी उनकी फरियाद नहीं सुन रहा है. जोखन का कहना है कि अधिकारी भी दबंग ओम प्रकाश के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं.


ओम प्रकाश ने ऐसे रची घर  पर कब्जे की साजिश


ओम प्रकाश ने जोखन के घर पर पूरी तैयारी के साथ कब्जा किया. पहले उसने  जोखन पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया और उसे जेल भिजवा दिया. मौका पाकर ओम प्रकाश  ने जोखन के घर के बरामदे पर कब्जा कर लिया और उसी में रहने लगा. जब जोखन आरोपों से बरी होकर घर लौटा तो ओम प्रकाश ने उन्हें घर में घुसने ही नहीं दिया. अब आलम ये है कि जोखन का परिवार खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश है और कोई भी उनकी मदद नहीं कर रहा है.


अधिकारी बोले- मामले की चल रही है जांच


वहीं इस मामले पर जब सदर तहसील के उप जिला अधिकारी शैलेश दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि. मामला संज्ञान में आने के बाद इस प्रकरण की जांच की जा रही है. अधिकारी दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे. मामला दीवानी न्यायालय में भी है इसलिए कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इसका कोई हल निकालकर न्याय किया जाए.


यह भी पढ़ें:


इलाहाबाद HC ने लिव इन में रहने वाली महिला पर लगाया पांच हजार जुर्माना, कहा- समाज इसे स्वीकार नहीं करता


Watch: लखनऊ के मॉल में लड़की ने लड़के को जमकर पीटा, हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल